कश्मीर हमारा आंतरिक मामला…भारत ने UN में PAK तुर्की को जमकर लताड़ा | India attack… – भारत संपर्क

0
कश्मीर हमारा आंतरिक मामला…भारत ने UN में PAK तुर्की को जमकर लताड़ा | India attack… – भारत संपर्क
कश्मीर हमारा आंतरिक मामला...भारत ने UN में PAK-तुर्की को जमकर लताड़ा

भारत ने UN में PAK-तुर्की को जमकर लताड़ा

भारत ने यूएन में कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ-साथ तुर्की को भी जमकर लताड़ लगाई है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 55वें सत्र में भारत ने तुर्की को फटकार लगते हुए कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर किसी दूसरे देश की दखलअंजादी बर्दाश्त नहीं है. यह भारत का आंतरिक मामला है. तुर्की द्वारा की गई टिप्पणी पर हमें खेद है.

भारत की प्रथम सचिव अनुपमा सिंह ने तुर्की के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला है और किसी दूसरे देश को इसमें दखल अंदाजी नहीं करनी चाहिए. अनुपमा सिंह ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है तुर्की आगे से हमारे आंतरिक मामलों में दखल नहीं देगा और कुछ भी टिप्पणी करने से बचेगा.

ये भी पढ़ें

सिंह ने कहा कि भारत के खिलाफ आरोप लगाकर एक बार फिर इस मंच का दुरुपयोग किया गया. जम्मू और कश्मीर व लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है. जम्मू-कश्मीर में सामाजिक विकास के साथ-साथ आर्थिक विकास भी हो रहे हैं. इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश में सुशासन सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा संवैधानिक उपाय किए गए हैं. ये भारत के आंतरिक मामले हैं.

तुर्की ने क्या कहा था?

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली में तुर्की ने कहा था कि दक्षिण एशिया में शांति, स्थिरता और विकास के लिए कश्मीर में न्याय के साथ शांति स्थापित होना बेहद जरूरी है. तुर्की के इसी बयान पर भारत ने UNHRC में हमला बोला है.

पाकिस्तान को लताड़ा

भारत ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कि जो देश अपने ही देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ क्रूर व्यवहार करता हो, वह भारत के खिलाफ क्या आरोप लगाएगा. यूएन के मंच पर भारत ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि जो देश आतंकी को पनाह देता हो, जिसका मानवाधिकार रिकॉर्ड वास्तव में बेहद खराब हो, भारत के खिलाफ उसकी टिप्पणी न केवल विडंबनापूर्ण है बल्कि विकृत भी है.

भारत ने आगे कहा कि हम उस देश पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, जो खुद आर्थिक तंगी का शिकार हो. भारत ने कहा कि हम उस देश पर ज्यादा ध्यान नहीं दे सकते जिस देश में खाने के लाले पड़ रहे हों, जिसका बैलेंस शीट खराब हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क