जिस कश्मीरी लड़की के बयान की हर तरफ हुई चर्चा, लंदन से दिल्ली लैंड करते ही विवाद |… – भारत संपर्क

0
जिस कश्मीरी लड़की के बयान की हर तरफ हुई चर्चा, लंदन से दिल्ली लैंड करते ही विवाद |… – भारत संपर्क
जिस कश्मीरी लड़की के बयान की हर तरफ हुई चर्चा, लंदन से दिल्ली लैंड करते ही विवाद

जम्मू-कश्मीर की पत्रकार और सोशल एक्टिविस्ट याना मीर ने अपने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों पर कई सवाल उठाए.Image Credit source: Social Media

हाल ही में जम्मू-कश्मीर की पत्रकार और सोशल एक्टिविस्ट याना मीर का ब्रिटेन में दिया हुआ बयान खूब वायरल हुआ. UK में जम्मू और कश्मीर स्टडी सर्कल के एक प्रोग्राम में बोलते हुए, उन्होंने कहा था कि वह “मलाला यूसुफजई नहीं हैं, और भारत में महफूज हैं.” उनके इस बयान के बाद उनकी चर्चा चारों तरफ हुई, बयान के लिए उन्हें शाबासी दी गई. उनके बयान की क्लिप को सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर खूब चलाया गया. लेकिन उनके लंदन से दिल्ली उतरते ही उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिस पर विवाद छिड़ गया.

याना मीर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि जैसे ही वे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरीं उनको कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया, उनके समान की तलाशी लेनी शुरू कर दी. वीडियो में वो कहती सुनाई दे रही हैं कि उनको कस्टम अधिकारियों द्वारा परेशान किया गया और उनके समान को सबके सामने खोला. याना एक कमेंट के रिप्लाई में ये भी कहती हैं कि मैं अपने लिए कोई खास ट्रीटमेंट नहीं चाहती लेकिन नागरिकों को इस तरह परेशान करना तानाशाही है.

ये भी पढ़ें

“दिल्ली कस्टम अधिकारियों ने ब्रांड तस्कर समझा”

याना मीर ने एक्स पर अपनी वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मैंने लंदन में भारत के बारे में क्या कहा, मैं भारत में आजाद और सुरक्षित हूं. भारत वापस आने पर मेरा स्वागत कैसे किया गया? मैडम अपना बैग स्कैन कराएं, अपना बैग खोलें, आपके पास लुई वुइटन शॉपिंग बैग क्यों हैं? क्या आपने उनके लिए पैसे दिए? बिल कहां हैं?”

यानी मीर ने आगे लिखा लंदनवासी मुझे ‘भारतीय मीडिया योद्धा’ सोचते हैं और दिल्ली कस्टम अधिकारी मुझे ‘ब्रांड तस्कर’ समझते हैं.”

लोगों ने वीडियो पर दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. जहां कुछ एक्स यूजर्स ने कस्टम अधिकारियों के इस रवैये को गलत बताया तो कुछ ने याना मीर को समझाने की कोशिश की है कि ये अधिकारियों का काम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क