पैट कमिंस नहीं इस खिलाड़ी को 23 करोड़ देंगी काव्या मारन, ट्रेविस हेड-अभिषेक… – भारत संपर्क

0
पैट कमिंस नहीं इस खिलाड़ी को 23 करोड़ देंगी काव्या मारन, ट्रेविस हेड-अभिषेक… – भारत संपर्क

SRH के रिटेंशन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.Image Credit source: PTI
आईपीएल 2025 सीजन से पहले होने वाली मेगा ऑक्शन ज्यादा दूर नहीं है. माना जा रहा है कि नवंबर के अंत में बीसीसीआई मेगा ऑक्शन का आयोजन करेगी. ऐसे में ऑक्शन से पहले ही सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों के नामों का खुलासा करना है. इस ऐलान से पहले ही एक बड़ी खबर सनराइजर्स हैदराबाद को लेकर आई है. पिछले सीजन की उप-विजेता रहीं सनराइजर्स हैदराबाद एक खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए 23 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च कर सकती है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि काव्या मारन के मालिकाना हक वाली ये फ्रेंचाइजी टीम के कप्तान पैट कमिंस या स्टार ओपनर ट्रेविस हेड को ये रकम नहीं देगी, बल्कि साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिख क्लासन को सबसे ऊंची रकम पर रिटेन करेगी.
क्लासन नंबर-1 पसंद, कमिंस रहेंगे कैप्टन
हैदराबाद ने पिछले सीजन में पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस तरह वो आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे. हैदराबाद ने उन्हें कप्तान भी बनाया और वो टीम को फाइनल तक लेकर गए थे. इसके बावजूद SRH उन्हें सबसे ज्यादा पैसा देकर रिटेन करने को तैयार नहीं है. ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले सीजन की रनर-अप हैदराबाद अपने पहले रिटेंशन के तौर पर क्लासन को चुनेगी, जिन्होंने पिछले सीजन में 171 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए थे. कमिंस को हालांकि इस बार करीब ढ़ाई करोड़ रुपये कम मिलेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्रेंचाइजी अपने कप्तान को दूसरे रिटेंशन के तौर पर 18 करोड़ रुपये में बनाए रखेगी. हालांकि, कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से कमिंस के हाथों में ही रहेगी.
हेड-अभिषेक पर चौंकाने वाला फैसला
वहीं पिछले सीजन में धमाकेदार ओपनिंग से सबको हैरान करने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को तीसरे नंबर पर रिटेन करने का मन बनाया है और इसके लिए उन्हें 14 करोड़ रुपये मिलेंगे. चौंकाने वाली बात ये है कि अभिषेक शर्मा ने 204 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे और सबसे ज्यादा 42 छक्के जड़े थे. वहीं ट्रेविस हेड ने तो इन दोनों से भी ज्यादा रन बनाए थे. उनके बल्ले से 191.55 की स्ट्राइक रेट से 567 रन निकले थे. ऐसे में माना जा रहा था कि हेड या पैट कमिंस को ही पहला रिटेंशन बनाया जाएगा लेकिन SRH ने क्लासन को लेकर ये फैसला कर सबको चौंका दिया है. हालांकि, ये भी साफ है कि फ्रेंचाइजी हेड को भी रिटेन करेगी लेकिन उन्हें कितनी सैलरी पर रिटेन किया जाएगा ये फिलहाल साफ नहीं है.
रेड्डी भी होंगे रिटेन
उनके अलावा युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी रिटेन करने का मन SRH ने बनाया है. रेड्डी ने अपने डेब्यू सीजन में कुछ ही पारियों में प्रभावित किया था और फिर हाल ही में टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू भी किया था, जहां बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों मे 74 रन कूटे थे. इसके अलावा वो सीरीज में 3 विकेट लेने में भी सफल रहे थे. ऐसे में ये खिलाड़ी अगले सीजन भी SRH का अहम हिस्सा साबित होंगे. बीसीसीआई की ओर से रिटेंशन के लिए 31 अक्टूबर आखिरी तारीख तय की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली-गोरखपुर का ‘अस्पताल कांड’, तड़प-तड़प कर मासूमों की हुई थी मौत; झांसी… – भारत संपर्क| बिहार: सोनपुर मेले में पहुंचे शराबी भैंसे के लिए बड़ी मुश्किल, नहीं मिल रहा…| विदेशी शख्स ने देसी जुगाड़ से किया कार के दरवाजे को लॉक, टेक्नीक देख घूम जाएगा दिमाग| MP: डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के बदले मांगे 40 हजार, लोकायुक्त ने पकड़ा तो बोला… – भारत संपर्क| गिद्ध संरक्षण पर कार्यशाला – Bharat Sampark news – भारत संपर्क न्यूज़ …