SRH vs LSG: शार्दुल ठाकुर के आगे काव्या मारन का ‘AI’ फेल, हैदराबाद में ऐसे … – भारत संपर्क

शार्दुल ठाकुर के आगे अभिषेक-ईशान की निकली ‘हवा’ (फोटो-पीटीआई)
अभिषेक शर्मा फेल, ईशान किशन फेल…हैदराबाद में काव्या मारन का AI बर्बाद. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 7वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कमाल ही कर दिया. शार्दुल ठाकुर ने ताबड़तोड़ छक्के लगाने वाले अभिषेक शर्मा को महज 8 गेंदों में निपटा दिया. शार्दुल ने पहले अभिषेक का विकेट चटकाया और इसके बाद वो ईशान किशन का भी विकेट ले गए. ठाकुर ने कैसे इन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, आइए आपको बताते हैं.
शार्दुल ठाकुर का कमाल
शार्दुल ठाकुर ने अभिषेक शर्मा को निकोलस पूरन के हाथों आउट कराया. उन्होंने अभिषेक शर्मा को शॉर्ट गेंद फेंकी और डीप स्क्वायर लेग पर खड़े पूरन ने उनका आसान कैच लपक लिया. अभिषेक शर्मा पहली गेंद से ही शार्दुल ठाकुर के सामने सहज नजर नहीं आ रहे थे.
SHARDUL STRIKES! 🔥
The dangerous #AbhishekSharma falls into the trap as he gets caught at fine leg off #ShardulThakurs clever delivery!
Watch LIVE action: #IPLonJioStar 👉 #SRHvLSG | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/hx4H3wO2EN
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 27, 2025
फिर ईशान किशन का नंबर आया
शार्दुल ठाकुर ने अभिषेक के बाद ईशान किशन का नंबर लगाया. ये खिलाड़ी पहली ही गेंद पर आउट हो गया. शार्दुल ठाकुर की लेग साइड के बाहर जा रही गेंद को ईशान किशन ने छूने की कोशिश की और गेंद सीधे विकेटकीपर पंत के हाथों में चली गई. नतीजा पिछले मैच में शतक लगाने वाले ईशान किशन पहली गेंद पर आउट हो गए.
हैदराबाद का पावरप्ले धीमा
ईशान किशन और अभिषेक शर्मा के आउट होने की वजह से हैदराबाद को अच्छा-खासा नुकसान हुआ. हैदराबाद की टीम पावरप्ले में सिर्फ 62 रन ही बना सकी. वैसे तो ये रन काफी अच्छे हैं लेकिन हैदराबाद की टीम इससे काफी ज्यादा तेज खेलती है. वैसे हैदराबाद के 62 रनों के पावरप्ले में 42 रन तो ट्रेविस हेड के ही थे. कुल मिलाकर लखनऊ की टीम हैदराबाद की तूफानी बैटिंग को कुछ हद तक थामने में कामयाब ही रही.