KBC: क्या आसान है अमिताभ बच्चन को केबीसी से रिप्लेस करना? शाहरुख खान बनेंगे नए… – भारत संपर्क

0
KBC: क्या आसान है अमिताभ बच्चन को केबीसी से रिप्लेस करना? शाहरुख खान बनेंगे नए… – भारत संपर्क
KBC: क्या आसान है अमिताभ बच्चन को केबीसी से रिप्लेस करना? शाहरुख खान बनेंगे नए होस्ट!

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान Image Credit source: सोशल मीडिया

पिछले 25 सालों से अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के साथ जुड़े हुए हैं. 57 साल की उम्र में इस क्विज रियलिटी शो के साथ बॉलीवुड के महानायक ने अपने करियर की दूसरी इनिंग शुरू की थी. लंबे समय तक इस शो ने जमकर टीआरपी बटोरी थी. लेकिन अब ओटीटी का बढ़ता क्रेज और सोनी टीवी की घटती पॉपुलैरिटी के चक्कर में दिन ब दिन इस शो की रेटिंग कम होती जा रही है. सुनने में आया है कि केबीसी के मेकर्स अमिताभ बच्चन की रिप्लेसमेंट भी ढूंढ रहे हैं. अमिताभ बच्चन पर रेटिंग के बढ़ते प्रेशर की खबर सबसे पहले टीवी9 हिंदी डिजिटल ने आपके साथ शेयर की थी. ये भी कहा जा रहा है कि एक साल पहले ही खुद अमिताभ बच्चन ने इस शो को छोड़ने का फैसला लिया था. लेकिन क्या अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करना आसान है? क्या सच में शाहरुख खान बिग बी को रिप्लेस करते हुए फिर एक बार केबीसी होस्ट करेंगे? आइए जान लेते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमिताभ बच्चन की जगह ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान या महेंद्र सिंह धोनी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का अगला सीजन होस्ट कर सकते हैं. दरअसल अमिताभ बच्चन की गैरहाजिरी में शाहरुख खान ने साल 2007 में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट किया था. लेकिन टीआरपी की दौड़ में ये शो बुरी तरह से पिट गया था. फिर 3 साल के लंबे ब्रेक के बाद इस शो ने फिर एक बार अमिताभ बच्चन के साथ वापसी की थी. अब सोनी टीवी की रैंकिंग और शो की गिरती रेटिंग के बीच शाहरुख खान इस शो के लिए हां कहते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. लेकिन फिलहाल मेकर्स की फर्स्ट चॉइस शाहरुख खान ही है.

ये भी पढ़ें

होस्ट से हैं बड़ी उम्मीदें

शाहरुख के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी चर्चा में हैं. लेकिन टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन नामों के अलावा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की टीम इंडस्ट्री के ऐसे सेलिब्रिटीज के नामों पर विचार कर रही हैं, जो अपनी एक्सपीरियंस के दम पर ऑडियंस से कनेक्ट कर पाए और साथ ही कंटेस्टेंट के साथ भी उनके परिवार के सदस्य की तरह अच्छी तरह से इंटरैक्ट कर पाए. जिस तरह से अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ऑडियंस से कनेक्ट कर पाते हैं, वो बात ऐश्वर्या राय बच्चन और महेंद्र सिंह धोनी में फिलहाल नजर नहीं आ रही है.

आसान नहीं है ‘बिग बी’ को रिप्लेस करना

दरअसल, अमिताभ बच्चन के नाम के साथ कई बड़े ब्रांड्स इस शो से जुड़ जाते हैं. जानकारी के मुताबिक कम रेटिंग के बावजूद सिर्फ अमिताभ बच्चन के नाम की वजह से ये शो हर साल करोड़ों का बिजनेस करता है और यही वजह है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए अमिताभ बच्चन से सही चॉइस और कोई हो नहीं सकता. लेकिन हाल ही में सोनी टीवी के प्रोग्रामिंग टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों के चलते अमिताभ बच्चन के लिए शो के सेट पर वो माहौल नहीं रहा, जो पहले हुआ करता था, जब सब कुछ उनके मुताबिक चलता था. सीआईडी जैसा कम बजट का शो भी रेटिंग के मामले में केबीसी से आगे निकल गया है और इस वजह से केबीसी पर परफॉर्मेंस प्रेशर बढ़ता जा रहा है. इस बढ़ते प्रेशर के चलते क्या अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को अलविदा कहेंगे? ये चैनल और बिग बी फिर एक बार ऑडियंस के लिए एक साथ आएंगे? ये देखना दिलचस्प होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…| 915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …