ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदते समय ध्यान रखें ये 4 बातें, नही तो हो सकता है नुकसान

0
ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदते समय ध्यान रखें ये 4 बातें, नही तो हो सकता है नुकसान
ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदते समय ध्यान रखें ये 4 बातें, नही तो हो सकता है नुकसान

ऑक्सीडाइड ज्वेलरीImage Credit source: Pexels

ज्वेलरी महिलाओं के फैशन का एक अहम हिस्सा है. अलग-अलग आउटफिट के साथ महिलाएं डिफ्रेंट – डिफ्रेंट टाइप की ज्वेलरी पहनती हैं. जैसे कुछ गोल्ड की ज्वेलरी पहनती हैं तो कुछ आर्टिफिशियल. अब तो मार्केट में आर्टिफिशियल ज्वेलरी के भी कई टाइप आ गए हैं. जैसे एडी ज्वेलरी, कुंदन ज्वेलरी और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी. इन्हीं में से एक ऑक्सीडाइड ज्वेलरी को आज कल खूब पसंद किया जा रहा है.

यह दिखने काफी एस्थेटिक लगती है और हर लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी है. झुमको से लेकर नेकलेस तक ऑक्सीडाइज मिल रहे हैं. यही वजह है कि यह आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक यह सभी की फेवरेट बनती जा रही है. लेकिन अगर आपने इसे खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो यह आपको नुकसान भी पहुंचा सकती है. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदते समय ध्यान रखने वाली 4 जरूरी बातें.

क्वालिटी चेक करें

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी अब आपको हर मार्केट में मिल जाएगी. ऐसे में इसकी क्वालिटी की जांच करना बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर यह खराब क्वालिटी की हुई तो यह स्किन पर रेशिज और एलर्जी का कारण बन सकती है. इसलिए जब भी ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदें तो चेक करें कि यह किस धातू से बनी है.

वारंटी जरूरी

हो सके तो ऑक्सीडाइज ज्वेलरी किसी ब्रांडेड दुकान से ही खरीदें. ऐसे में वो आपको ज्वेलरी का वारंटी या गांरटी कार्ड देंगे. फ्यूचर में अगर ज्वेलरी आपकी स्किन पर कोई नुकसान पहुंचाती है तो आप क्लेम कर सकते हैं.

वजन का ध्यान दें

अक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदते समय उसके वजन का ध्यान जरूर दें. क्योंकि सस्ती और लोकल ज्वेलरी काफी हैवी होती है. वहीं, अगर आप किसी ब्रांड से इसे खरीदते हैं तो यह बस दिखने में हैवी लगेगी और पहनने में काफी लाइट वेट होगी. इसलिए हमेशा किसी अच्छी दुकान से ही ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदें.

रंग का ध्यान दें

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी का कलर अमूमन डार्क ग्रे होता है. लेकिन लंबे समय तक रखने पर इसका कलर काला हो जाता है. ऐसे में जब भी ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदें तो ध्यान रखें कि उसका रंग कैसा है. अगर दुकानदार आपको काले रंग की ज्वेलरी दे रहा है तो इसका मतलब हो सकता है वो आपको पूरानी ज्वेलरी बेच रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Board 10th-12th Results: सुल्तानपुर के आदर्श का कमाल, जिले का नाम किया रोशन| क्या Window और Split AC की भी होती है Expiry डेट? कब तक कर सकते हैं यूज – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में विष्णु के सुशासन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मंत्री राजवाड़े – भारत संपर्क न्यूज़ …| ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदते समय ध्यान रखें ये 4 बातें, नही तो हो सकता है नुकसान| सादगी से भगवान परशुराम जी का प्रागट्य पर्व मनाने का लिया गया…- भारत संपर्क