जेब में रखें पैसा…टूटने वाला है 20 साल पुराना रिकॉर्ड! इस…- भारत संपर्क
आने वाले हैं एक से बढ़कर एक आईपीओ
अगर आप भी शेयर मार्केट से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, शेयर मार्केट में इस हफ्ते 3 बड़े आईपीओ आने वाले हैं, जो आपकी कमाई बढ़ा सकते हैं. ये तीनों ही आईपीओ मेनबोर्ड हैं. इन आईपीओ की ओपनिंग 6 से 10 मई के बीच होने वाली है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अगले हफ्ते आने वाले 3 आईपीओ 63 सौ करोड़ रुपए जुटाने की कोशिश करेंगी. साल 2004 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्राइमरी मार्केट में मई के दौरान इतने बड़े आईपीओ आ रहे हैं. आइए आपको इन IPO की डिटेल जानकारी देते हैं.
आने वाले हैं इन 3 बड़ी कंपनियों के आईपीओ
आधार हाउसिंग फाइनेंस, टीबीओ टेक और इंडीजेन के आईपीओ का मार्केट को लंबे समय से इंतजार था. इन तीनों कंपनियों के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्राइस काफी ऊपर चल रहा है.
आधार हाउसिंग फाइनेंस
इस कंपनी का आईपीओ इन तीनों से सबसे बड़ा है. कंपनी आईपीओ के जरिए 3000 करोड़ रुपये मार्केट से जुटाना चाहती है. इस इश्यू के लिए बिडिंग 8 से 10 मई तक खुली रहेगी. कंपनी ने प्राइस बैंड 300 से 315 रुपये के बीच तय किया है. इसका लॉट साइज 47 इक्विटी शेयर का है. आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 65 रुपये चल रहा था, जो कि अब घटकर 50 रुपये पर आ गया है.
इंडीजेन
इस डिजिटल सर्विस कंपनी का आईपीओ 1,841.76 करोड़ रुपये का है. इस इश्यू के लिए बिडिंग 6 से 8 मई तक खुली रहेगी. कंपनी ने प्राइस बैंड 430 से 452 रुपये के बीच तय किया है. इसका लॉट साइज 33 इक्विटी शेयर का है. आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 230 रुपये चल रहा है. कंपनी के आईपीओ के लिस्टिंग 51 फीसदी मुनाफे के साथ हो सकती है.
टीबीओ टेक
इस ट्रेवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म (TBO Tek) का आईपीओ 1,550.81 करोड़ रुपये का है. इस इश्यू के लिए बिडिंग 8 से 10 मई तक की जा सकेगी. कंपनी ने प्राइस बैंड 875 से 920 रुपये के बीच तय किया है. आपको इसके कम से कम 16 इक्विटी शेयर खरीदने पड़ेंगे. आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 400 रुपये चल रहा है. इसकी लिस्टिंग भी लगभग 40 फीसदी मुनाफे के साथ हो सकती है.