जेब में संभालकर रखें पैसा, जून के पहले हफ्ते में आने वाले…- भारत संपर्क
जून का पहला हफ्ता 3 जून से शुरू हो रहा है. जिस तरह के एग्जिट पोल के आंकड़ें आए हैं. उसकी वजह से शेयर बाजार में काफी एक्शन देखने को मिल सकता है. वहीं दूसरी ओर इस हफ्ते निवेशकों के लिए कमाई के काफी मौके मिलेंगे. वास्तव में शेयर बाजार में तीन आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं. जिसमें एक आईपीओ मेनबोर्ड का होगा. दो आईपीओ एसएमई के होंगे. इसके अलावा तीन आईपीओ ऐसे हैं जोकि 3 जून और 4 जून को बंद होने वाले हैं. जिन्हें 30 और 31 मई को ओपन किया गया था.
जानकारों की मानें तो शेयर बाजार और आईपीओ मार्केट का काफी जोश में है. उसका प्रमुख कारण है कि आम चुनाव और बाजार की अस्थिरता के बीच भी कुछ आईपीओ का काफी बेहतर परफॉर्मेंस करना था. जिसमें औफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ का नाम भी शामिल है. वहीं दूसरी ओर निवेशकों में भी नए आईपीओ को लेकर काफी जोश दिखाई दे रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर महीने के पहले कारोबारी हफ्ते में निवेशकों को कितना फायदा हो सकता है.
अगले हफ्ते आ रहे हैं ये आईपीओ
ये भी पढ़ें
- क्रोनॉक्स लैब साइंसेज आईपीओ : ये 3 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 5 जून को बंद हो जाता है। यह 130.15 करोड़ रुपए का बुक-बिल्ड इश्यू है, जिसमें पूरी तरह से 0.96 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव यानी ओएफएस शामिल है. आईपीओ का प्राइस बैंड 129 से 136 रुपए प्रति शेयर तय है.
- मैजेंटा लाइफकेयर आईपीओ : ये 5 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 7 जून को बंद हो जाएगा. इस आईपीओ का साइज 7 करोड़ रुपए है और 20 लाख शेयर का फ्रेश इश्यू है. आईपीओ का प्राइस बैंड 35 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.
- सैट्रिक्स आईपीओ : ये 5 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 7 जून को बंद हो जाएगा. ये एक एसएमई आईपीओ है जिसका साइज 21.78 करोड़ रुपए है. साथ ही 18 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपए तय किया गया है।
- एसोसिएटेड कोटर्स आईपीओ : वैसे ये आईपीओ 30 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो चुका है. जोकि 3 जून को बंद होगा. 5.11 करोड़ रुपए के इस आईपीओ में 4.22 लाख शेयर रखे गए हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपए है.
- ऐमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ : ये 30 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो चुका है और 3 मई को बंद हो जाएगा. एसएमई आईपीओ का साइज 87.02 करोड़ रुपए है और इस इश्यू में 54.05 लाख फ्रेश शेयर रखे गए हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड 153 से 161 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.
- टीबीआई कॉर्न आईपीओ : ये 31 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो चुका है और 4 मई को बंद हो जाएगा. एसएमई आईपीओ का साइज 44.94 करोड़ रुपए है. इस इश्यू में पूरी तरह से 47.81 लाख शेयर शामिल किए गए हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड 90 से 94 रुपए तय किया गया है.