बारिश में रखें AC और फ्रिज का खास ख्याल, वरना लग सकता है हजारों का झटका! – भारत संपर्क

0
बारिश में रखें AC और फ्रिज का खास ख्याल, वरना लग सकता है हजारों का झटका! – भारत संपर्क

पूरा देश इस वक्त मॉनसून के रंग में रंगा हुआ है. दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश किसी भी हो रही है. ऐसे में सिर्फ छत से टपकते पानी की चिंता नहीं, बल्कि घर के कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामानों की सेफ्टी भी जरूरी है. AC और फ्रिज दो ऐसे जरूरी अप्लायंसेज हैं जो हर घर में होते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में जरा सी लापरवाही से ये खराब होकर हजारों का नुकसान कर सकते हैं. ऐसे में थोड़ा सतर्क रहना जरूरी हो जाता है. यहां हम आपको बताएंगे कि बारिश के दिनों में फ्रिज और एसी का ध्यान कैसे रखना चाहिएं.

बारिश के समय क्या करें?

बारिश के दौरान अक्सर बिजली का आना-जाना लगा रहता है, जिससे वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने AC और फ्रिज के प्लग को सॉकेट से निकाल दें. इसके जरिए आप शॉर्ट सर्किट से बचेंगे, बिजली की तेजी से आने वाली स्पाइक से और मशीन के जलने के खतरे से बच सकते हैं. जब इलेक्ट्रिसिटी स्टेबल हो जाए तभी प्लग लगाएं.

सीलन वाली दीवार है तो रखें ध्यान

लगातार बारिश से घर की दीवारों में सीलन आ जाती है. अगर आपका AC या फ्रिज उस दीवार पर लगा है जहां सीलन है, तो खतरा और भी बढ़ जाता है. ऐसे में सॉकेट से प्लग निकाल दें. जब तक दीवार सूख न जाए, वापिस ऑन ना करें.
जरूरत हो तो एक्सटेंशन बोर्ड का इस्तेमाल करें.

AC की आउटडोर यूनिट का क्या करें

AC की आउटडोर यूनिट अगर खुले में या छत पर लगी हो, तो उस पर बारिश का पानी सीधा गिर सकता है, जिससे मशीन के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. इसे बचाने के लिए आउटडोर यूनिट को प्लास्टिक कवर से ढक दें. जब तक यूनिट पूरी तरह सूख न जाए, AC चालू न करें. बारिश के बाद एक बार यूनिट की जांच जरूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन हमारी…- भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 30 लीटर महुआ शराब जब्त — भारत संपर्क