हाथ में सोना रख करो पूजा… प्रोफेसर साहब की पत्नी का मंगलसूत्र लेकर फरार…

0
हाथ में सोना रख करो पूजा… प्रोफेसर साहब की पत्नी का मंगलसूत्र लेकर फरार…
हाथ में सोना रख करो पूजा... प्रोफेसर साहब की पत्नी का मंगलसूत्र लेकर फरार हुए तांत्रिक

तांत्रिक (सांकेतिक तस्वीर)

बिहार के दरभंगा जिले में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक प्रोफेसर साहब की पत्नी ठगी का शिकार हो गईं. प्रोफेसर प्रेम कांत झा ने बताया कि उनके घर पर चार तांत्रिक आए हुए थे. परिवार के सदस्यों को झांसे में लेकर उन्होंने कहा कि कुछ उपाए करने होंगे. उसके बाद परिवार से सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी. चारों तांत्रिक ने कहा कि पारिवारिक समस्या का समाधान करने के लिए घर पर अनुष्ठान करना होगा.

प्रोफेसर साहब की पत्नी तांत्रिकों के झांसे में आ गई. अपनी मकसद में कामयाब होता देख ठगों ने बोला कि संकल्प के लिए हाथ में मंगलसूत्र रख कर आंख बंद करके जाप करना होगा. तांत्रिक के झांसे में आकर प्रोफेसर की पत्नी ने ऐसा ही किया. तांत्रिकों के मंत्रोच्चार में लीन प्रोफेसर साहब की पत्नी ने जैसे ही अपनी आंखे बंद की. इसी बीच चारों ठग महिला का मंगलसूत्र लेकर वहां से फरार हो गए. मंगलसूत्र की कीमत डेढ़ से दो लाख बताई जा रही है.

पूरे शहर में ठगी की चर्चा

ठगी का अनोखा मामला दरभंगा शहर के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र का है. जहां पारिवारिक समस्याओं से निजात दिलाने के नाम पर तांत्रिकों ने अंधविश्वास का झूठा ताना-बाना बुना. तांत्रिक बने ठगों ने शहर के पढ़े-लिखे और सम्मानीय प्रोफेसर के परिवार को ठगा है. प्रोफेसर के घर पर हुई इस तरह की ठगी की चर्चा पूरे शहर में फैल गई है.

ये भी पढ़ें

4 में से 3 ठग हिरासत में

प्रोफेसर प्रेम कांत झा के घर तांत्रिक बन कर आए ठग सोने का गहना लेकर फरार हो गए. जब घर के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो तीन ठगों को पकड़ लिया गया. एक आरोपी ठग वहां से फरार हो गया. सोने का मंगलसूत्र भी उसी ठग के हाथ में जो फरार हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए ठगों को पुलिस के हवाले किया गया है. पुलिस उनसके पूछताछ करने में जुटी हुई है. यह पूरा मामला हाई प्रोफाइल है. प्रोफेसर प्रेम कांत झा दरभंगा के जेडीयू नेता के पूर्व एमएलसी के समधी हैं.

रिपोर्ट- आलोक पुंज/दरभंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: दिल्ली में दिखा ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रक, शॉपिंग छोड़ वीडियो बनाने लगी पब्लिक,…| बस्तर पंडुम में बिखर रही जनजातीय संस्कृति की अनुपम छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बादाम या मूंगफली, सेहत के लिए दोनों में से कौन है ज्यादा फायदेमंद? जानें| दिल्ली में टीम इंडिया का मैच कराने पर अड़ी BCCI, प्रदूषण के सवाल को लेकर दि… – भारत संपर्क| गलत AC बढ़ा देगा बिजली बिल, नया AC खरीदते वक्त न करें ये गलतियां – भारत संपर्क