जेब में रखें पैसा, बाजार में 8 या 10 नहीं कमाई कराने आ रहे…- भारत संपर्क
अगले हफ्ते शेयर बाजार में धमाकेदार आईपीओ आने वाले हैं.
प्राइमरी मार्केट वित्तीय वर्ष 2024 को धमाकेदार तरीके से खत्म करने की प्लानिंग कर रहा है. जी हां इस आखिरी हफ्ते में 8 या 10 नहीं बल्कि पूरे 13 आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं. इनमें से 12 एसएमई सेगमेंट में होंगे, साथ ही एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स का एकमात्र मेनबोर्ड इश्यू भी होगा. नए इश्यू के साथ दलाल स्ट्रीट पर 27 मार्च को चाथा फूड्स की एक लिस्टिंग भी दिखाई देगी.
विश्लेषकों को उम्मीद है कि आने वाले वित्तीय वर्ष में भी आईपीओ की स्पीड इसी तरह से बनी रह सकती है और बड़ी डील्स होने की उम्मीद है. निवेशक आम चुनाव से पहले शेयर बाजार में पूंजी लगाने के इच्छुक हैं, और मजबूत बिजनेस मॉडल के साथ-साथ बुनियादी तौर पर अच्छे व्यवसायों के प्रति सकारात्मक भावना है.
पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर लुनावत ने मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2025 में आईपीओ बाजार की उछाल को बनाए रखने के लिए अपेक्षित कारकों में घरेलू पूंजी में वृद्धि, बेहतर इंप्रूव्ड गवर्नेंस, संपन्न भारतीय उद्यमिता, एफडीआई सपोर्ट के साथ अनुकूल सरकारी पॉलिसीज और मेहनती संस्थागत निवेशक शामिल हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आने वाले हफ्ते में कौन-कौन से आईपीओ लॉन्च होने की प्लानिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स आईपीओ
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स का आईपीओ 26 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 28 मार्च को बंद हो जाएगा. कंपनी ने प्रति शेयर 200-210 रुपए के बीच प्राइस बैंड तय किया है. पब्लिक इश्यू में निवेशक एक लॉट में 70 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके माध्यम से कंपनी लगभग 130 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. यह इश्यू बुक-बिल्डिंग प्रोसेस के माध्यम से बनाया जा रहा है, जिसमें ऑफर का 50 फीसदी योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है.
एसएमई सेग्मेंट के 12 आईपीओ
एसएमई सेक्टर में, 12 कंपनियां पब्लिक इश्यू लेकर आ रही हैं. उनमें से कुछ आशीष कचोलिया और विजय केडिया जैसे प्रमुख निवेशकों के सपोर्ट का दावा किया जा रहा है. लंबे वीकेंड के बाद, जो 26 मार्च को फिर से शुरू होगा, एस्प्योर एंड इनोवेटिव एडवरटाइजिंग, जीकनेक्ट लॉजिटेक एंड सप्लाई चेन, ब्लू पेबल, वृद्धि इंजीनियरिंग और ट्रस्ट फिनटेक के 5 एसएमई आईपीओ आएंगे.
27 मार्च को, विजय केडिया सपोर्टिड टीएसी इन्फोसेक और आशीष कचोलिया सपोर्टिड रेडियोवाला नेटवर्क अपने इश्यू लॉन्च करेंगे. जहां टैक इंफोसेक अपने पब्लिक ऑफर के माध्यम से लगभग 30 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रहा है, वहीं रेडियोवाला नेटवर्क लगभग 14.25 करोड़ रुपए जुटाएगा.
K2 इंफ्राजेन, जय कैलाश, क्रिएटिव ग्राफिक्स और अलुविंड आर्किटेक्चरल सहित लगभग 4 आईपीओ 28 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होंगे. इन 12 आईपीओ में, क्रिएटिव ग्राफिक्स का इश्यू लगभग 54.4 करोड़ रुपए के इश्यू साइज के साथ सबसे बड़ा है, इसके बाद यश ऑप्टिक्स और लेंस है, जो 53 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रहा है.