जेब में रखो पैसा, अगले हफ्ते इन दो कंपनियों का आ रहा है…- भारत संपर्क

0
जेब में रखो पैसा, अगले हफ्ते इन दो कंपनियों का आ रहा है…- भारत संपर्क
जेब में रखो पैसा, अगले हफ्ते इन दो कंपनियों का आ रहा है आईपीओ

अगले हफ्ते दो कंपनियों का आईपीओ लॉन्‍च होने वाला है.

अगला हफ्ता फिर से निवेशकों के लिए काफी अहम होने जा रहा है. इस हफ्ते में दो आईपीओ मार्केट में लॉन्च होने जा रहे हैं. भले ही ये दोनों आईपीओ मेनबोर्ड के ना हो, लेकिन एसएमई सेगमेंट के दोनों आईपीओ निवेशकों को मोटी कमाई करा सकते हैं. खास बात तो ये है कि दोनों आईपीओ का प्राइस बैंड 100 रुपए से कम है और एक आईपीओ का प्राइस 60 रुपए से कम है. वैसे इस हफ्ते में करीब 9 कंपनियों का डेब्यू शेयर बाजार में होने जा रहा है. जोकि काफी अहम है. क्योंकि बीते कुछ समय से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में कंपनियों की लिस्टिंग के दौरान बाजार का कैसा रिस्पांस देखने को मिलता है, वो काफी अहम होगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वो कौन से दो आईपीओ है जो मार्केट में आने वाले हैं.

चाथा फूड्स आईपीओ

  1. चाथा फूड्स का एसएमई आईपीओ 19 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है और 21 मार्च को बंद हो जाएगा.
  2. चाथा फूड्स आईपीओ की कीमत 53-56 रुपए प्रति शेयर के बीच है.
  3. चाथा फूड्स आईपीओ के लॉट साइज में 2,000 शेयरों को रखा गया है.
  4. चाथा फूड्स आईपीओ के अलॉटमेंट की डेट यदि सब कुछ सही और तय कार्यक्रम के अनुसार रहा, तो 26 मार्च, 2024 होगी.
  5. चाथा फूड्स आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग डेट 27 मार्च 2024 है.
  6. चाथा फूड्स आईपीओ में मिनिमम इंवेस्टमेंट अमाउंट 1,12,000 रुपए है.
  7. चाथा फूड्स आईपीओ का एलोकेशन रिजर्वेशन क्यूआईपी के लिए 50 फीसदी, रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और एनएनआई के लिए 15 फीसदी रखा गया है.
  8. चाथा फूड्स जुटाई गई पूंजी का उपयोग मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

विश्वास एग्री सीड्स आईपीओ

  1. विश्वास एग्री सीड्स 21 मार्च को एसएमई सेगमेंट में अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसकी सदस्यता 26 मार्च को बंद होगी.
  2. विश्वास एग्री सीड्स आईपीओ का प्राइस बैंड 86 रुपए प्रति शेयर है.
  3. विश्वास एग्री सीड्स आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयर है.
  4. विश्वास एग्री सीड्स आईपीओ की एलोकेशन डेट 27 मार्च, 2024 रखी गई है.
  5. विश्वास एग्री सीड्स आईपीओ की लिस्टिंग तिथि डेट 1 अप्रैल, 2024 है.
  6. विश्वास एग्री सीड्स आईपीओ: न्यूनतम निवेश राशि 1,37,600 रुपए है.
  7. विश्वास एग्री सीड्स आईपीओ का एलोकेशन रिटेल निवेशकों के लिए 50 फीसदी और एनएनआई के लिए 50 फीसदी रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन — भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …