जेब में संभालकर रखें पैसा, अगले हफ्ते आने वाले हैं ये कमाऊ…- भारत संपर्क

0
जेब में संभालकर रखें पैसा, अगले हफ्ते आने वाले हैं ये कमाऊ…- भारत संपर्क

लोकसभा चुनाव के कारण सुस्त सप्ताह के बाद प्राइमरी मार्केट अब फिर से एक्टिव होने वाला है. अगले हफ्ते 2, 5, 7 नहीं पूरे 9 आईपीओ ओपन होंगे. वहीं एक कंपनी शेयर बाजार में डेब्यू करेगी. पिछले हफ्ते, Ixigo IPO, जिसने अपर प्राइस बैंड पर 740.10 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाए हैं को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला है. ऐसे में जिन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं वो भी काफी एक्साइटिड हैं. पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर लुनावत ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि लगभग 24 कंपनियां आईपीओ से सामूहिक रूप से 30,000 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने के लिए अगले कुछ महीनों में अपना आईपीओ लेकर आने वाली हैं. आइए उन आईपीओ की लिस्ट को देखते हैं, जो अगले हफ्ते ओपन होने वाले हैं.

इन कंपनियों के आने वाले हैं आईपीओ

  1. डीईई पाइपिंग सिस्टम्स आईपीओ : ये आईपीओ 19 जून, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 21 जून को बंद हो जाएगा. इस आईपीओ का साइज 418.01 करोड़ रुपए है. जिसमें 325 करोड़ रुपए के 1.6 करोड़ फ्रेश शेयर हैं. जबकि 93.01 करोड़ रुपए 0.46 करोड़ ओएफएस शेयरों को शामिल किया गया है. डीईई पाइपिंग सिस्टम्स आईपीओ का प्राइस बैंड 193—203 रुपए प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है.
  2. एक्मे फिनट्रेड इंडिया (आसान लोन आईपीओ) : इस आईपीओ सब्सक्रिप्शन 19 जून, 2024 को खुलेगा और 21 जून, 2024 को बंद होगा. आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसका साइज 132 करोड़ रुपए है. इस आईपीओ में सभी फ्रेश शेयर हैं. आसान लोन आईपीओ का प्राइस बैंड 114—120 रुपए प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है.
  3. स्टेनली लाइफस्टाइल्स आईपीओ : ये आईपीओ 21 जून, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 25 जून, 2024 को बंद होगा. यह आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसका साइज 537.02 करोड़ रुपए है. इसमें कुल 200 करोड़ रुपए के 0.54 करोड़ फ्रेश शेयर और 337.02 करोड़ रुपए के 0.91 करोड़ ओएफएस शेयर शामिल किए गए हैं. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 351 से 369 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
  4. जेम एनवायरो आईपीओ : ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जून 2024 से 21 जून 2024 तक खुला रहेगा. इस बुक-बिल्ट इश्यू का लक्ष्य 44.93 करोड़ रुपए जुटाना है. आईपीओ में 14.98 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू, जिसकी वैल्यू 11.23 करोड़ रुपए है, और 44.93 लाख शेयरों का ओएफएस शामिल है, जिसका कुल वैल्यू 33.70 करोड़ रुपए है. आईपीओ का प्राइस बैंड 71 से 75 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
  5. ये भी पढ़ें

  6. डर्लैक्स टॉप सरफेस आईपीओ : ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जून, 2024 को खुलेगा और 21 जून, 2024 को बंद होगा. इस बुक-बिल्ट इश्यू का साइज 40.80 करोड़ रुपए है. आईपीओ में 42 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसकी वैल्यू 28.56 करोड़ रुपए है और 18 लाख शेयरों की ओएफएस है जिसकी वैल्यू 12.24 करोड़ है. डर्लैक्स टॉप सर्फेस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 65 से 68 रुपए तय किया गया है.
  7. फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया आईपीओ : ये आईपीओ 19 जून, 2024 से 21 जून, 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इसमें कुल 13.69 करोड़ रुपए का एक फिक्स्ड प्राइस का इश्यू शामिल है, जिसमें पूरे इश्यू में 14.88 लाख नए शेयर शामिल हैं. फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया का आईपीओ प्राइस 92 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
  8. एनन्यूट्रिका आईपीओ : ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 जून, 2024 से 24 जून, 2024 तक खुला रहेगा. ये 34.83 करोड़ रुपए का एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें 64.5 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. एनन्यूट्रिका आईपीओ का प्राइस बैंड 51 से 54 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.
  9. विनी इमिग्रेशन आईपीओ : ये आईपीओ 20 जून, 2024 से 24 जून, 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस आईपीओ का साइज 9.13 करोड़ रुपए है. जिसमें केवल 6.52 लाख नए शेयर शामिल हैं. आईपीओ की कीमत 140 रुपए प्रति शेयर निर्धारित की गई है.
  10. मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स आईपीओ : ये आईपीओ 21 जून, 2024 से 25 जून, 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस आईपीओ का साइज 10.54 करोड़ रुपए है. जिसमें पूरी तरह से 31 लाख शेयरों का एक ताजा इश्यू शामिल है. मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स आईपीओ की प्राइस लिमिट 32 से 34 रुपए प्रति शेयर तय की गई है.

इस कंपनी का बाजार में होगा डेब्यू

वहीं दूसरी ओर एक कंपनी ऐसी भी है, जोकि अगले हफ्ते शेयर बाजार में डेब्यू करने वाली है. इस कंपनी का नाम इक्सिगो है. इक्सिगो आईपीओ का अलॉटमेंट गुरुवार, 13 जून, 2024 को पूरा हो चुका है. आईपीओ 18 जून, 2024 को बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होगा. खास बात तो ये है कि इस आईपीओ रिटेल और तमाम तरह के निवेशकों का बेहतरीन रिस्पांस मिला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क| ग्वालियर में देश का पहला जियो साइंस म्यूजियम, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने क… – भारत संपर्क