ओवर नहीं लिमिट में रखें स्पीड, यमुना एक्सप्रेस-वे पर 15 दिसंबर से लगेगा ब्र… – भारत संपर्क

0
ओवर नहीं लिमिट में रखें स्पीड, यमुना एक्सप्रेस-वे पर 15 दिसंबर से लगेगा ब्र… – भारत संपर्क

सर्दी और कोहरे को देखते हुए एक बार फिर से यमुना विकास प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेस वे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर चलने वालों वाहनों की अधिकतम गति सीमा घटा दी है. अब इन दोनों एक्सप्रेस वे पर कार, जीप आदि हल्के वाहन अधिकतम 80 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलेंगे. वहीं भारी वाहनों की अधिकतम स्पीड 60 किमी प्रति घंटा होगी. नई व्यवस्था 15 दिसंबर से शुरू होकर 15 फरवरी तक लागू रहेगी. इस दौरान यदि किसी वाहन ने स्पीड लिमिट का उल्लंघन किया तो चालान होगा और भारी जुर्माना वसूल किया जाएगा.
यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक एकसप्रेस वे पर रफ्तार की वजह से अक्सर हादसे होते हैं. चूंकि सर्दियों के मौसम में कोहरा गिरने लगा है. ऐसे में एक्सप्रेस वे पर विजिबिलिटी कम हो गई. ऐसे में हादसों की संभावना और भी प्रबल हो गई है. ऐसे में प्राधिकरण की कोशिश है कि वाहनों की स्पीड कम कर हादसों में कमी लाई जाए. इसी दिशा में प्रयास करते हुए प्राधिकरण ने इस एक्सप्रेस वे पर वाहनों की अधिकतम स्पीड लिमिट को कम किया है.
सुरक्षा के और भी हैं इंतजाम
अधिकारियों के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा और वाहन चालकों के लिए सुविधा के लिए और भी कई उपाय किए जा रहे हैं. इसके लिए एक्सप्रेस वे पर पेट्रोलिंग वाहनों की संख्या बढ़ा कर 15 कर दी गई है. अब तक कुल 11 पेट्रोलिंग वाहन ही एक्सप्रेस पर घूमते रहते थे. इसी प्रकार आपातकालीन सेवाओं के लिए 6 एम्बुलेंस और 6 क्रेन के साथ 6 दमकल गाड़ियों की भी तैनाती की जा रही है. इसके साथ ही एक्सप्रेस वे पर चलने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप चिपकाने का अभियान पहले ही शुरू कर दिया गया है.
पहली बार उल्लंघन पर 2 हजार का जुर्माना
यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक एक्सप्रेस वे पर ओवरलोड वाहनों पर नजर रखने के लिए जीरो पॉइंट से जेवर टोल तक चार टीमें तैनात की गई हैं. इसके अलावा स्पीड लिमिट तय करने के साथ ही व्यवस्था की गई है कि नियम तोड़ने पर 2000 रुपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा. यदि कोई वाहन चालक दोबारा नियम तोड़ता है तो जुर्माना राशि 4000 रुपये वसूल किया जाएगा. स्पीड लिमिट चेक करने के लिए जगह जगह कैमरे तो लगे ही है, एक टोल से दूसरे टोल की दूरी तय करने में लगने वाले समय को भी कैलकुलेट किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल हमारा देश छीन रहा… ईरान के बाद इस खूबसूरत देश का नेतन्याहू पर आरोप – भारत संपर्क| देश के छोटे शहरों में भी तेजी से फैल रहा क्रिप्टो का…- भारत संपर्क| ईरकभट्टी के बच्चों की आँखों में लौटी चमक, बंद स्कूल में फिर…- भारत संपर्क| Monsoon Travel: दिल्ली से 100 किलोमीटर के दायरे में मौजूद ये झीलें मानसून में…| Viral Video: झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5…