फोन में रखें सरकार के ये 5 ऐप्स, आधे से ज्यादा काम होंगे मिनटो में – भारत संपर्क

0
फोन में रखें सरकार के ये 5 ऐप्स, आधे से ज्यादा काम होंगे मिनटो में – भारत संपर्क

आज के डिजिटल जमाने में सरकार ने आम जनता की सुविधा के लिए कई ऐसे मोबाइल ऐप्स लॉन्च किए हैं, जिनसे आप अपने आधे से ज्यादा काम घर बैठे मिनटों में कर सकते हैं. चाहे आधार से जुड़ी जानकारी चाहिए हो, इनकम टैक्स देखना हो, या फिर हवाई सफर करना हो. अब सब कुछ मोबाइल पर आसान हो गया है. आइए जानते हैं ऐसे 5 जरूरी सरकारी ऐप्स, जो हर भारतीय के फोन में जरूर होने चाहिए.

UMANG ऐप

UMANG ऐप एक ऑल-इन-वन सरकारी ऐप है. इसमें 1000 से ज्यादा सरकारी सरकारी सर्विस एक ही जगह मिलती हैं. आप इससे PF बैलेंस देख सकते हैं, गैस बुकिंग कर सकते हैं, डिजिलॉकर चला सकते हैं, पासपोर्ट सर्विस की डिटेल्स ले सकते हैं. इसके अलावा पेंशन या राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी भी पा सकते हैं. ये ऐप हिंदी के साथ कई भाषाओं में अवेलेबल है.

AIS ऐप

ये ऐप इनकम डिपार्टमेंट का है. AIS ऐप से आप अपने पूरे साल की कमाई, खर्च और निवेश की जानकारी देख सकते हैं. ये उन लोगों के लिए काफी यूजफुल है जो टैक्स फाइल करते हैं या टैक्स से जुड़ी जानकारी रखना चाहते हैं. इससे इनकम टैक्स रिटर्न भरना भी आसान हो जाता है.

RBI रिटेल डायरेक्ट ऐप

अगर आप सरकारी बॉन्ड्स या सिक्योरिटीज में निवेश करना चाहते हैं, तो ये ऐप आपके लिए है. भारतीय रिजर्व बैंक का ये ऐप आम लोगों को सीधे सरकारी बॉन्ड्स खरीदने की सुविधा देता है. इसमें अकाउंट खोलना फ्री है और पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होता है.

Post Info ऐप

ये ऐप इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट का है. इससे आप पार्सल की ट्रैकिंग कर सकते हैं, नजदीकी पोस्ट हाउस की जानकारी हासिल कर सकते हैं. पोस्ट रेट जान सकते हैं और स्पीड पोस्ट का स्टेटस देख सकते हैं. गांवों और छोटे शहरों में रहने वालों के लिए ये ऐप बहुत फायदेमंद है.

Digi Yatra ऐप

अगर आप हवाई यात्रा करते हैं, तो Digi Yatra ऐप जरूर रखें. इससे एयरपोर्ट पर चेक-इन और सिक्योरिटी प्रोसेस काफी आसान और फास्ट हो जाता है. फेस स्कैन करके एंट्री मिलती है और लंबी लाइन से बचा जा सकता है. फिलहाल ये सर्विस कुछ सेलेक्टेड एयरपोर्ट्स पर ही अवेलेबल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*ग्राम पंचायत लुड़ेग में आयोजित सुशासन तिहार के समाधान शिविर में शामिल हुई…- भारत संपर्क| सकरी की पॉश कॉलोनी में फिर बड़ी चोरी, सूने मकान से दो लाख के…- भारत संपर्क| BCCI इन 3 शहरों में कराएगी IPL 2025 के बचे हुए मुकाबले, जानिए फिर कब शुरू ह… – भारत संपर्क| ‘जिंदगी, परिवार, प्यार से मैं परेशान हो गई हूं…’, लड़की की Insta आईडी हैक… – भारत संपर्क| कटिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रकों की टक्कर के बाद गाड़ी में लगी आग,…