केन-बेतवा लिंक परियोजना से टीकमगढ़ समेत पूरे बुन्देलखंड की बदलेगी तस्वीर- CM… – भारत संपर्क

0
केन-बेतवा लिंक परियोजना से टीकमगढ़ समेत पूरे बुन्देलखंड की बदलेगी तस्वीर- CM… – भारत संपर्क

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि टीकमगढ़ में अब सूखे की समस्या नहीं होगी, इसके माथे पर विकास का तिलक लग रहा है. देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना से टीकमगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे बुन्देलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली है. बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना से बड़े पैमाने पर सिंचाई और पेयजल की सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को टीकमगढ़ की जतारा तहसील में जन-कल्याण पर्व सह किसान सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने इस दौरान टीकमगढ़ के लिए 105 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत के 120 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से बिजली उत्पादन बढ़ेगा, फसलों की पैदावार बढ़ेगी और पर्यटन क्षेत्र में विकास चौतरफा देखने को मिलेगा. यहां के आम लोगों का जीवन खुशहाल होगा. इसी के साथ उन्होंने किसानों को लड्डू खिलाकर 25 दिसम्बर को खजुराहों में आयोजित होने वाले केन-बेतवा लिंक परियोजना के भूमि-पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित किया.
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति के पथ पर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए एक लाख करोड़ रूपए की राशि मंजूर हुई है. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ने की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसम्बर को केन-बेतवा लिंक परियोजना का छतरपुर जिले के खजुराहो में भूमिपूजन करेंगे. परियोजना के साकार रूप लेने पर बुन्देलखण्ड हरा-भरा और समृद्धशाली बनेगा और इससे क्षेत्र में होने वाला पलायन भी रुकेगा.
विकास कार्यक्रम पर केन्द्रित प्रदर्शनी आयोजित
मुख्यमंत्री ने लोगों को इस वृहद परियोजना के शुभारंभ के अवसर पर खजुराहो में आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर केन-बेतवा लिंक परियोजना का मॉडल और जन-कल्याण एवं विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया. यहां महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और पुष्प-वर्षा भी किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क