Airtel, VI देखते रह गए… JIO ने एक बार फिर मारी बाजी, VoNR नेटवर्क को किया शुरू – भारत संपर्क

0
Airtel, VI देखते रह गए… JIO ने एक बार फिर मारी बाजी, VoNR नेटवर्क को किया शुरू – भारत संपर्क

टेलीकॉम सेक्टर का किंग माने जाने वाले Jio ने अपने यूजर्स को एक बार खुशखबरी दी है. रिलायंस जिओ ने VoNR नेटवर्क के डिप्लॉयमेंट को कंफर्म कर दिया है. VoNR (Voice Over New Radio) एक कॉलिंग टेक्नॉलजी है. मजेदार बात यह है कि सिर्फ रिलायंस जियो एकमात्र ऐसा टेलीकॉम कंपनी है जो यह कॉलिंग फीचर्स मुहैया कराता है. एयरटेल और वीआई की तरफ से इसे लेकर कोई अपडेट देखने को नहीं मिला है. अगर ऐसे में आप VoNR कॉलिंग सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते है तो फिलहाल आपको जियो की तरफ ही रुख करना होगा.

कॉलिंग एक्सपिरिएंस को बना देगा और भी शानदार

अभी तक लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों के कॉलिंग फीचर के तौर VoLTE (Voice Over LTE) का इस्तेमाल होता है. VoLTE कॉलिंग फीचर्स 4G नेटवर्क से जुड़े है. वहीं VoNR के टेक्नॉलजी 5G नेटवर्क से जुड़े है. ऐसे में यह आपके कॉलिंग एक्सपिरिएंस को और भी शानदार बना देगा. VoLTE के मुकाबले VoNR के आवाज में शानदार क्वालिटी मिलेगी.

ये भी पढ़ें

वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन आइडिया कि बात करे तो यह भी एयरटेल की तरह 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) को लागू करने की कोशिश कर रहा है. यहीं कारण है कि वोडाफोन आइडिया भी अपने कस्टमर को VoNR की सुविधा नहीं दे पाएगा. VoNR पहले से ही दिल्ली और मुंबई के कस्टमर के लिए काम कर रहा है. यह देश के दूसरे राज्यों में पहले से ही मौजूद हो सकता है.

JIO के रिचार्ज प्लान

जिओ के 299 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ कंपनी की तरफ से आप लोगों को हर रोज 1 GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलेगी. साथ ही इस प्लान के साथ स्पैम अलर्ट और फ्री हेलो ट्यून का फायदा भी मिलेगा. वहीं 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी रोजाना 1 GB डेटा का फायदा दिया जाता है. साथ ही इसमें कॉलिंग और SMS के अलावा जियो के 249 रुपये वाले प्लान के साथ जियो क्लाउड, जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी एक्सेस मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृतक राम कुमार हरमा का शव मुंबई से…- भारत संपर्क| परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होना PR स्टंट था? अक्षय कुमार ने खुद बता दिया… – भारत संपर्क| Redmi Note 14 SE 5G से Moto G86 तक, अगले हफ्ते बाजार में तहलका मचाने आ रहे ये 3… – भारत संपर्क| बिलासपुर में “सिपाही रक्षासूत्र” कार्यक्रम — कारगिल विजय…- भारत संपर्क| एक मंदिर के लिए भिड़ रहे थाईलैंड और कंबोडिया, ये है पूरी कहानी, भारत और चीन के लिए भी… – भारत संपर्क