केरल बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी, 99.69 प्रतिशत छात्र पास, ऐसे करें चेक | Kerala…

0
केरल बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी, 99.69 प्रतिशत छात्र पास, ऐसे करें चेक | Kerala…
केरल बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी, 99.69 प्रतिशत छात्र पास, ऐसे करें चेक

केरल SSLC 2024 के नतीजे घोषित

Keral Board Result Declared: केरल बोर्ड (SSLC) परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज 8 मई को घोषित कर दिया गया है. नतीजे केरल परीक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in और results.kite.kerala.gov.in पर घोषित कर दिए गए हैं. सभी स्टूडेंट्स SSLC परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. केरल बोर्ड ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि कि इस बार 10वीं के 99.69% स्टूडेंट्स पास हैं.

इस साल केरल बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 4 मार्च को प्रथम भाषा सेक्शन 1 के पेपर के साथ शुरू हुई थीं और 25 मार्च को सामाजिक विज्ञान के पेपर के साथ समाप्त हुई थी. परिणाम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करी गई है. रिजल्ट के साथ बोर्ड टॉपर लिस्ट और लड़कों व लड़कियों का पास प्रतिशत भी जारी करेगा. वहीं मार्कशीट कुछ दिनों के बाद छात्र अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं. 2023 में 10वीं का रिजल्ट 19 मई को घोषित किया गया था.

यहां चेक करें रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट pareekshabhavan.kerala.gov.in पर जाएं.
  • यहां एसएसएलसी रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

परीक्षा पैटर्न के अनुसार केरल SSLC टेस्ट का कुल स्कोर 650 है. इसमें लिखित परीक्षा के लिए दिए गए 480 अंक, आंतरिक मूल्यांकन के लिए 130 अंक और आईटी के लिए 40 अंक शामिल हैं. A+ ग्रेड उन छात्रों को दिया जाएगा, जो 90-100 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हैं. परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक पेपर में कुल मिलाकर कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. वहीं एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका देगा.

इन आंकड़ों पर डालें एक नजर

  • रजिस्ट्रेशन स्टूडेंट्स की संख्या 427153
  • उपस्थित रहें छात्र-छात्राओं संख्या 426892
  • A+ ग्रेड वाले स्टूडेंट्स की संख्या 71831
  • A+ ग्रेड वाले लड़के-लड़कियों की संख्या 71831
  • सभी विषयों में ए ग्रेड या उससे ऊपर वाले स्टूडेंट्स की संख्या 113574
  • सभी विषयों के लिए बी+ ग्रेड या इससे ऊपर वाले स्टूडेंट्स की संख्या 165425
  • सभी विषयों के लिए बी ग्रेड या उससे ऊपर वाले स्टूडेंट्स की संख्या 229753
  • सभी विषयों के लिए सी+ ग्रेड या उससे ऊपर वाले स्टूडेंट्स की संख्या 305692 है
  • सभी विषयों के लिए सी ग्रेड या उससे ऊपर वाले स्टूडेंट्स की संख्या 385231
  • सभी विषयों के लिए डी+ ग्रेड या उससे ऊपर वाले स्टूडेंट्स की संख्या 425565
  • किसी भी विषय में डी ग्रेड वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1169

2023 में केरल SSLC परीक्षा का रिजल्ट 19 मई को तिरुवनंतपुरम में घोषित किया गया था. कुल 419,120 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे. कुछ 417,864 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी और रिजल्ट 99.70 फीसदी दर्ज किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रयोगशाला तकनीशियन परीक्षा संपन्न, 4650 परीक्षार्थी रहे उपस्थित – भारत संपर्क न्यूज़ …| उज्जैन: खौफ में गई जान! पीछे कुत्ते को भागता देख दौड़ी मासूम… उल्टी, बेहो… – भारत संपर्क| जल जगार महा उत्सव में जल सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …| Raigarh Newsः 9 को नटवर स्कूल मैदान में भव्य खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- नहर की जमीन पर पेट्रोल पंप और घर निर्माण! जांच में 10…- भारत संपर्क