बिहार: ‘नीतीश कुमार की सेक्युलर छवि को कोई नुकसान नहीं होने वाला’- खालिद…

0
बिहार: ‘नीतीश कुमार की सेक्युलर छवि को कोई नुकसान नहीं होने वाला’- खालिद…

बिहार में जेडीयू नेता और एमएलसी खालिद अनवर ने बीजेपी की बयानबाजी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी में कुछ फ़्रिंज एलिमेंट्स समाज को बांटने और उन्माद पैदा करने वाले बयान देते रहते हैं. बंटेंगे तो कटेंगे जैसे बयान बीजेपी का नहीं है. नीतीश कुमार की सेक्युलर छवि को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. राजद सांसद सुधाकर सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राज में ऐसा नहीं हो सकता. लाठी डंडा राजद का कल्चर है.

पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार जी ने हमेशा सभी धर्मों, सभी वर्गों और सभी समुदायों के साथ समान व्यवहार किया है. वो विकास की बात करते हैं. हम ऐसे किसी भी बयान का समर्थन नहीं करते हैं जो समाज को बांटने की बात करे. 19 साल से बीजेपी के साथ हैं लेकिन, नीतीश कुमार ने कभी भी विचारधारा पर समझौता नहीं किया.

नीतीश कुमार जी नहीं करते हैं समझौता

नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार जी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करते हैं. तीन तलाक़, धारा 370 को खत्म करना, वक्फ़ मैनेजमेंट बिल आया तो हमने समर्थन नहीं किया. नितीश कुमार सेक्युलर आइडियोलॉजी पर मजबूती के साथ खड़े हैं. जेडीयू नीरज ने कहा कि चुनावी मौसम में बयान आते रहते हैं, राजनीति के लंपटीकरण के पक्ष में कोई नहीं है.

चुनावी मौसम में ऐसे बयान आते है

नीरज कुमार ने कहा कि चुनावी मौसम में बयान आते रहते हैं ये राजनीति का मूल है. मुख्यमंत्री अपने भाषण की शुरुआत ही करते हैं तो बोलते हैं कि समाज में कितना तनाव था. भागलपुर हिंसा में क्या हुआ था? वो चाहते हैं कि समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे. सरकार का लाभ सबको मिलना चाहिये.

बयान देना हर किसी का निजी अधिकार है. राजद वाले लोग लालटेन पार्ट-2 वाले लोग हैं. इनके सांसद सुधाकर सिंह कहते हैं कि बूथ-बूथ पर लाठी से मारेंगे. हथकड़ी पहने अपराधी के नामांकन कार्यक्रम में शरीक होने भी इनके नेता जाते हैं. बिहार में राजनीति के लंपटीकरण के पक्ष में कोई नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजधानी में दो दिनों तक बिखरेगी आदिवासी लोक नृत्यों की छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| गजब की डॉक्टरी! बच्चे की बाईं आंख में थी दिक्कत, दाईं का कर दिया ऑपरेशन; ग्… – भारत संपर्क| ‘हरि’ से होगा ‘हर’ का मिलन, भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल… – भारत संपर्क| बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर PM मोदी ₹6,640 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे…| सेंचुरियन में भारत ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में 11 रनो… – भारत संपर्क