पर्यावरण संरक्षण के नाम पर खानापूर्ति, टूटे ट्री गार्ड,…- भारत संपर्क

0

पर्यावरण संरक्षण के नाम पर खानापूर्ति, टूटे ट्री गार्ड, पौधों को मवेशी कर रहे चट

कोरबा। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों का रोपण तो कर दिया जाता है, मगर उसके रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जाता। जिसके कारण पौधे वृक्ष नहीं बन पाते, पौधारोपण केवल खानापूर्ति साबित होती है। कुछ इसी तरह की बानगी जिले के कई स्थानों में देखने को मिल रही है।लाइवलीहुड कॉलेज मार्ग पर सडक़ के किनारे पौधे लगाए गए हैं। इन पौधों की सुरक्षा के लिए ईंट और सीमेंट का ट्री गार्ड बनाया गया था। इसे कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है। इससे पौधे को नुकसान पहुंच रहा है। लगाए गए फूल, फल और छायादार पौधे व उसकी पत्तियों को मवेशियों ने चट कर दिया है। इसके बाद भी सुरक्षा को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह की स्थिति वीआईपी मार्ग सहित अन्य मार्गों की है। बताया जा रहा है कि पर्यावरण के सरंक्षण के लिए पौधरोपण अभियान के तहत पौधे लगाए गए थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*रामनवमी के अवसर पर अष्ट प्रहरी हरि कीर्तन आयोजन का धूमधाम से समापन,…- भारत संपर्क| पत्नी गुजर गई तो HAL प्रबंधक ने महिला पर बनाया दबाव, कहा- मेरी शारीरिक जरूर… – भारत संपर्क| Shivdeep Lande: पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे राजनीति में उतरे, बनाई ‘हिंद…| Viral: मगरमच्छ को शख्स ने यूं लगाया गले, वीडियो ने उड़ाए होश| प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़,गांव-गांव, शहर-शहर…- भारत संपर्क