खरसिया विधायक उमेश पटेल ने विधानसभा में उठाया बिजली कटौती का…- भारत संपर्क

0
खरसिया विधायक उमेश पटेल ने विधानसभा में उठाया बिजली कटौती का…- भारत संपर्क

प्रदेश वर्तमान भाजपा सरकार के द्वारा रोज शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक काटी जा रही बिजली

नंदेली। विधानसभा सत्र के दौरान खरसिया विधायक उमेश पटेल ने सदन में बिजली कटौती का मुदृा उठाया है। उन्होने बताया कि खरसिया विधानसभा क्षेत्र साहित प्रदेश में रोजाना शाम 5 बजे क्षेत्र में बिजली काट दी जाती है। रात 11 बजे तक बिजली नहीं रहती है।

किसानों ने सैकडों एकड़ क्षेत्र में रबि की फसल लगाया है जिसमें पानी के लिए बिजली की आवश्यकता है। लेकिन बिजली विभाग द्वारा बिजली काट दिया जा रहा है। जिससे खेतों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रहा है। किसानो के फसल को लेकर विधायक उमेश पटेल चिंता व्यक्त करते हुए आज विधानसभा में शून्य काल के समय मुद्दा उठाया। उन्होंने किसानों की चिंता करते हुए कहा की रात 11 बजे किसान अपने बोर तक जाने कतरा रहे है रात के समय चलने से सांप बिच्छू का खतरा बना रहता है । विधानसभा में लगाकर खरसिया विधायक उमेश पटेल किसानों के लिए मुखर होकर प्रश्न उठा रहे है। पूर्व में धान खरीदी को लेकर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल को घेरते नजर आये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…| वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क| पारदर्शिता, संवाद और समाधान की नई पहल — भारत संपर्क