खरसिया विधायक उमेश पटेल ने विधानसभा में उठाया बिजली कटौती का…- भारत संपर्क

0
खरसिया विधायक उमेश पटेल ने विधानसभा में उठाया बिजली कटौती का…- भारत संपर्क

प्रदेश वर्तमान भाजपा सरकार के द्वारा रोज शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक काटी जा रही बिजली

नंदेली। विधानसभा सत्र के दौरान खरसिया विधायक उमेश पटेल ने सदन में बिजली कटौती का मुदृा उठाया है। उन्होने बताया कि खरसिया विधानसभा क्षेत्र साहित प्रदेश में रोजाना शाम 5 बजे क्षेत्र में बिजली काट दी जाती है। रात 11 बजे तक बिजली नहीं रहती है।

किसानों ने सैकडों एकड़ क्षेत्र में रबि की फसल लगाया है जिसमें पानी के लिए बिजली की आवश्यकता है। लेकिन बिजली विभाग द्वारा बिजली काट दिया जा रहा है। जिससे खेतों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रहा है। किसानो के फसल को लेकर विधायक उमेश पटेल चिंता व्यक्त करते हुए आज विधानसभा में शून्य काल के समय मुद्दा उठाया। उन्होंने किसानों की चिंता करते हुए कहा की रात 11 बजे किसान अपने बोर तक जाने कतरा रहे है रात के समय चलने से सांप बिच्छू का खतरा बना रहता है । विधानसभा में लगाकर खरसिया विधायक उमेश पटेल किसानों के लिए मुखर होकर प्रश्न उठा रहे है। पूर्व में धान खरीदी को लेकर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल को घेरते नजर आये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लव पार्टनर के साथ एक बार जरूर करें ये 10 एक्टिविटी, लाइफटाइम गुदगुदाएंगी यादें| Viral Video: दुल्हन के पास पहुंचने से पहले दूल्हे को लेकर उड़न छू हुई घोड़ी, बस कारण…| कांता देवी श्रीवास का स्वर्गवास – भारत संपर्क न्यूज़ …| गंभीर का खासम-खास खिलाड़ी, जिसे दिलाई टीम इंडिया में जगह, विराट कोहली से भी… – भारत संपर्क| जोहरान ममदानी के विरोध में फिर उतरे ट्रंप… कहा- मैं राष्ट्रपति हूं, काम सही करना… – भारत संपर्क