Khel Ratna Award: मनु भाकर का नाम न होने पर परिवार नाराज, खेल मंत्रालय ने द… – भारत संपर्क

0
Khel Ratna Award: मनु भाकर का नाम न होने पर परिवार नाराज, खेल मंत्रालय ने द… – भारत संपर्क

2 ओलंपिक मेडल जीतने के बाद भी मनु भाकर को अवॉर्ड के लिए नहीं चुना गया?Image Credit source: PTI
भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने 2024 में पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. पेरिस ओलंपिक में मनु ने 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए और ऐसा करने वाली देश की पहली एथलीट बनीं. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद मनु पर इनामों की बौछार भी हुई और देशभर में तारीफ भी हुई. लेकिन देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार, ध्यानचंद खेलरत्न अवॉर्ड के लिए उनका नाम न होने की खबरों से सनसनी फैल गई है. इस दावे के बाद अब खेल मंत्रालय की ओर से दावा किया जा रहा है कि अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है और फाइनल लिस्ट में मनु का नाम होने की संभावना है.
लिस्ट फाइनल नहीं, मनु का नाम संभव
सोमवार 23 दिसंबर को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि खेलरत्न पुरस्कार के लिए चुने गए नामों में मनु को जगह नहीं मिली है. पेरिस ओलंपिक में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद तो हर किसी को यही उम्मीद रही होगी कि मनु को देश का सबसे प्रतिष्ठित खेल सम्मान मिलेगा. खुद मनु ने भी यही सोचा होगा लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खेल मंत्रालय ने इसके लिए हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैराएथलीट प्रवीण कुमार को चुना है.
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद मनु के परिवार ने भी नाराजगी जाहिर की थी. हालांकि अब खेल मंत्रालय के शीर्ष सूत्र ने कहा है कि इस अवॉर्ड के लिए अभी नाम तय नहीं हुए हैं. इस सूत्र ने ये दावा किया है एक हफ्ते के अंदर नामों का खुलासा होगा. उन्होंने साथ ही कहा कि खेलमंत्री मनसुख मांडविया एक या दो दिन में फैसला लेंगे और फिर फाइनल लिस्ट में मनु भाकर का नाम होने की पूरी संभावना है.
परिवार ने जताई नाराजगी
इस बीच मंत्रालय की ओर से ये दावा भी किया गया था कि मनु ने खेलरत्न के लिए आवेदन नहीं किया था लेकिन स्टार शूटर के परिवार ने इस दावे को खारिज कर दिया था. मनु के पिता रामकिशन भाकर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि अगर सम्मान के लिए हाथ ही फैलाने पड़ें तो फिर देश के लिए मेडल जीतने का क्या फायदा. उन्होंने साथ ही कहा, “भारत में ओलंपिक की कोई अहमियत नहीं है क्योंकि दो मेडल जीतने के बावजूद मनु की खेलरत्न के लिए अनदेखी की गई.”
पेरिस ओलंपिक में मनु ने रचा था इतिहास
मनु ने पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीते थे. उन्होंने पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल का ब्रॉन्ज मेडल जीता था और फिर मिक्स्ड टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज जीता था. वहीं 25 मीटर शूटिंग में वो चौथे नंबर पर रही थीं. वो एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली भारत की पहली एथलीट बनी थीं. जहां तक पुरस्कार का सवाल है तो इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की अध्यक्षता में 12 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है. नियमों के तहत खिलाड़ियों खुद अवॉर्ड के लिए नाम दे सकते हैं, जबकि कमेटी भी उन नामों पर भी विचार कर सकती है जिन्होंने आवेदन नहीं किया है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शहर में आवारा कुत्तों को आतंक, खौफ में राहगीर-वाहन चालक, 18 दिन में 93 लोगों को काटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क| DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क