Kho Kho World Cup 2025: भारतीय टीम शान से फाइनल में पहुंची, वर्ल्ड चैंपियन … – भारत संपर्क

0
Kho Kho World Cup 2025: भारतीय टीम शान से फाइनल में पहुंची, वर्ल्ड चैंपियन … – भारत संपर्क

फाइनल में भारत की टक्कर नेपाल से होगी.Image Credit source: PTI
भारत ने खो खो वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. नई दिल्ली में खेले जा रहे पहले खो खो वर्ल्ड कप में भारत की महिला टीम ने अपने सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को शिकस्त देते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. टूर्नामेंट के पहले मैच से ही लगातार जीत दर्ज कर रही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में भी अपना दबदबा बरकरार रखा और साउथ अफ्रीका को 50 पॉइंट्स के अंतर से मात देकर चैंपियनशिप की ओर अपना कदम बढ़ाया.
महिला टीम की शान से फाइनल में एंट्री
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे इस वर्ल्ड कप में शनिवार 18 जनवरी को सेमीफाइनल मैच खेला गया. भारतीय महिला टीम दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में उतरी थी. टीम इंडिया ने एक दिन पहले ही बांग्लादेश को क्वार्टर फाइनल में 109-16 की बड़ी स्कोरलाइन के साथ शिकस्त देकर इस मैच में जगह बनाई थी. इस बार भी टीम ने दमदार खेल दिखाया लेकिन साउथ अफ्रीका ने फिर भी उसे आसानी से जीत हासिल नहीं करने दी.
भारतीय टीम ने इस मुकाबले की शुरुआत पहले टर्न में अटैक से की और वहीं से मुकाबले में अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था. साउथ अफ्रीका ने हालांकि खुलकर पॉइंट्स बटोरने का मौका नहीं दिया लेकिन खुद भी वो ज्यादा पॉइंट्स हासिल नहीं कर पाई. आखिरकार 4 टर्न पूरे होने के बाद भारत ने 66-16 के स्कोर के साथ मैच जीता और फाइनल में जगह बनाई. खिताबी मुकाबले में अब भारत का सामना नेपाल से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में युगांडा को 89-18 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी.
पुरुष टीम पर टिकी नजरें
महिला टीम ने तो अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. अब नजरें भारतीय पुरुष टीम पर है, जो खुद सेमीफाइनल खेलने उतरेगी. महिला टीम की तरह भारत की पुरुष टीम ने भी पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया और एकतरफा अंदाज में अपना मुकाबले जीते. भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान से होगा और जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के महासमुंद आगमन पर जनप्रतिनिधियों ने किया आत्मीय स्वागत – भारत संपर्क न्यूज़ …| छोटी बहन को झूला झुला रहा था 13 साल का मासूम, रस्सी में फंसी गर्दन; हुई मौत – भारत संपर्क| ‘जब मन किया तब…’ संजू सैमसन पर भड़का ये बड़ा अधिकारी, टीम इंडिया से चूकने… – भारत संपर्क| ‘मुझे मेरे घर से…’ इलेक्शन में खड़े होने के सवाल पर सलमान खान ने दिया था… – भारत संपर्क| 50 रुपये के लिए मर्डर! सुनसान इलाके में ले गया, पत्थर से कुचला युवक का सिर – भारत संपर्क