Kiara Advani On Vicky Kaushal: यार ये क्या बंदा है! सेट पर कूड़ा पड़ा था, विक्की… – भारत संपर्क

0
Kiara Advani On Vicky Kaushal: यार ये क्या बंदा है! सेट पर कूड़ा पड़ा था, विक्की… – भारत संपर्क
Kiara Advani On Vicky Kaushal: यार ये क्या बंदा है! सेट पर कूड़ा पड़ा था, विक्की कौशल उठे और चुपचाप उठाकर कूड़ेदान में डाल दिया

कियारा आडवानी और विकी कौशल

हिंदी फिल्म का एक एक्टर, जिसने फिल्मों में अच्छी एक्टिंग से नाम कमाया.उसकी फिल्मों ने अच्छा पैसा बनाया. वैसा एक्टर अगर फिल्म के सेट पर आपको बिना किसी से शिकायत किए कूड़ा उठा कर कूड़ेदान में डालता दिखेगा तो कैसा लगेगा? एक आम आदमी तो ऐसा कुछ देखकर हैरान होगा ही. पर अगर कोई साथी कलाकार ये देख ले तो और हैरान होगा? है कि नहीं. ऐसा ही कुछ कियारा आडवानी के साथ हुआ, जब उन्होंने विकी कौशल को जमीन पर पड़े कूड़े को उठाकर कूड़ेदान में डालते हुए देखा.

विकी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘बैड न्यूज़’ से मिल रही गुड न्यूज से गदगद हैं. विकी, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस कर रही है. विकी लगातार फिल्म के प्रमोशन में भी लगे हुए हैं. एक हालिया इंटरव्यू में विकी के लिए कियारा आडवानी ने एक रिकॉर्डेड मैसेज भेजा और उनकी जमकर तारीफ की.

कियारा ने बताई पूरी बात

कियारा ने इस दौरान फिल्म गोविंदा नाम मेरा के सेट का वो कूड़ा उठाने वाला किस्सा भी शेयर किया. कियारा ने कहा कि विकी सिर्फ एक शानदार एक्टर ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं. उन्होंने बताया, “मुझे याद है, गोविंदा नाम मेरा की शूटिंग के दौरान. वो एक छोटा सा मोमेंट था, पर उसका मुझपर बड़ा असर पड़ा. हम बिजली बिजली गाने की शूटिंग के दौरान मॉनिटर के पीछे बैठे थे. ये महबूब स्टूडियो में किसी टेक के बीच का वक्त था.”

ये भी पढ़ें

Vicky

कियारा आडवानी और विकी कौशल

कियारा आगे कहती हैं, “वहां तुम थे, मैं थी और कुछ टीम के सदस्य थे. वहां पर साइड में कुछ खाली बोतलें फेंकी हुई थीं. वो बोतलें तुम्हारी भी नहीं थीं. हमें नहीं पता था कि वो किसी बोतलें थीं. मुझे याद है कि तुम चुपचाप उठे. वहां गए. उन्हें उठाया और उन्हें कूड़ेदान में डाल दिया और वापस आकर बैठ गए. जैसे कुछ हुआ ही नहीं. ये कोई बड़ी बात ही नहीं. तब मैंने खुद सोचा कि यार ये क्या शानदार बंदा है. न किसी से पूछा कि ये किसकी है, उठाओ यहां से. न किसी को बुलाया. खुद ही कर दिया.”

विकी की जमकर की तारीफ

कियारा ने कहा कि विकी ने वो काम ऐसे किया जैसे हम लोग अपने घर में करते हैं. तब मुझे महसूस हुआ कि ये बंदा एक दम सच्चा है. एक दम सादा है. बड़ी बात ये है कि तुमने ये काम यूं ही कर दिया, जैसे कोई बड़ी बात नहीं है. मुझे याद है कि सब इस बात को नोटिस कर रहे थे और कह रहे थे कि यार ये क्या बंदा है. कियारा ने कहा कि गोविंदा नाम मेरा फिल्म के दौरान ऐसी कई चीज़ें हुईं, जिसने मुझे हैरान कर दिया.

बैड न्यूज ने दो दिन में किया अच्छा बिजनेस

विकी कौशल इस वक्त बैड न्यूज को लेकर चर्चा में हैं. उनकी इस फिल्म की समीक्षकों ने तारीफ की है. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छआ बिज़नेस में कामयाब रही है. फिल्म ने दो दिनों में करीब 20 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है. बैड न्यूज का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. इस फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिजली कंपनी मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर पर चलाया जन जागरण…- भारत संपर्क| Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी एग्जाम का क्या होगा पैटर्न? कितने पूछे जाएंगे…| राज्योत्सव पर वायु सेना का होगा शौर्य प्रदर्शन, अपर मुख्य…- भारत संपर्क| Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क| Viral Video: गोलगप्पे के साथ ये क्या कर दिया? 220 रुपये की 6 ‘अतरंगी पानीपुरी’ देख…