पाकिस्तान में नहीं रुक रहे हिंदू लड़कियों के अपहरण, 15 साल की बच्ची को घर से उठाया – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान में नहीं रुक रहे हिंदू लड़कियों के अपहरण, 15 साल की बच्ची को घर से उठाया – भारत संपर्क

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. टीवी 9 भारतवर्ष लगातार ऐसे मामलों को उजागर करता रहा है. इससे पहले पाकिस्तान की रहने वाली हिंदू लड़की प्रिया कुमारी, जिसकी उम्र केवल 6 साल थी, वह पाकिस्तान के सुक्कुर सिंध के संघरार से 19 अगस्त 2021 को लापता हो गई थी. अब तक उसकी कोई जानकारी नहीं है. वहीं, चंदा पिछले डेढ़ साल से पाकिस्तान के सिंध प्रांत से लापता है. टीवी9 भारतवर्ष ने चंदा की बहन सोना से संपर्क किया.

सोना ने बताया कि पूरा डेढ़ साल हो गया है, लेकिन हमें पता भी नहीं है कि मेरी बहन जिंदा है या मार दी गई है. वहीं, आपको बता दें कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि चंदा की हत्या कर दी गई है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं अब नया मामला आ गया है, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 15 साल की हिंदू बच्ची को उसके घर से अगवा कर लिया गया. परिवार वालों का आरोप है कि उसका जबरन धर्म परिवर्तन कर दिया गया है. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.

FIR दर्ज कराने के लिए भी संघर्ष

रविवार को परिवार सहित कई एक्टिविस्ट्स ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया. शनीला मेघवार को पिछले महीने 23 जून को रात के समय बंदूकधारियों ने उसके घर से अगवा कर लिया था. यह घटना सिंध प्रांत के बादिन जिले के मतली इलाके की है. परिवार वालों का कहना है कि FIR दर्ज कराने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा है, पुलिस ने शिकायत में आरोपी का नाम नहीं दर्ज किया है. शनीला के चाचा मजनू महाराज ने बताया कि रिपोर्ट में मुख्य आरोपी मकसूद डार का नाम नहीं है. वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

संगठनों का आक्रोश, सड़क पर प्रदर्शन

वॉयस ऑफ पाकिस्तान माइनॉरिटी के को चेयरमैन शिवा कच्छी के मुताबिक पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन का मामला तेजी से बढ़ रहा है. इसके लिए वे लगातार सड़क पर लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा ये सिर्फ एक बच्ची का मामला नहीं है, बल्कि पाकिस्तान में हिंदू नाबालिग लड़कियों को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह का मामला सदियों से चला आ रहा है. इसके साथ ही सुल्तानाबाद, टांडो अल्लाहयार जिले के पास तीन नाबालिग हिंदू लड़कियों, लता, मीना और अनीता का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है. जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उनका निकाह करा दिया गया है. इसके साथ ही ऑल सिंध मेघवार ऑर्गनाइजेशन के विनोद मेघवार ने कहा कि वो लगातार बच्ची के परिवार से संपर्क में है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है. परिवारवाले परेशान हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bads Of Bollywood: आर्यन खान की ‘बैड्स ऑफ’ बॉलीवुड में दिखी ये लड़की कौन? सनी… – भारत संपर्क| वरिष्ठ अधिकारियों का नाम लेकर गुंडागर्दी करने वाले दो व्यक्तियों और जेसीबी चालक को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान में नहीं रुक रहे हिंदू लड़कियों के अपहरण, 15 साल की बच्ची को घर से उठाया – भारत संपर्क| तेंदुए की गलती का फायदा उठाना चाहता था लकड़बग्घा, फिर बिग कैट ने दिखाई अपनी फुर्ती और…| *देव पब्लिक स्कूल एवं डी.पी.एस. प्राइमरी बालाजी जशपुर में स्वतंत्रता दिवस…- भारत संपर्क