ग्वालियर में पत्नी को मारा, 50KM दूर चंबल में बहाई अस्थियां; फिर खुद रिपोर्… – भारत संपर्क

0
ग्वालियर में पत्नी को मारा, 50KM दूर चंबल में बहाई अस्थियां; फिर खुद रिपोर्… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति ने पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर से 50 किलोमीटर दूर जलाकर अस्थियां चंबल में बहा दी और वापस लौटकर पत्नी के गुमशुदा होने की शिकायत पुलिस से की. वहीं रिश्तेदारों को संदेह होने पर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें महिला अपने पति के द्वारा दहेज मांगने को लेकर प्रताड़ना का आरोप लगा रही है और अपनी जान का खतरा बता रही है.
दरअसल, ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के न्यू सुरेश नगर कॉलोनी में रहने वाले दीनू टैगोर की शादी चंचल से एक साल पहले हुई थी. शादी के बाद से दोनों में झगड़े हुआ करते थे, तभी 31 दिसंबर को किसी बात को लेकर दोंनो में झगड़ा हो गया था और झगड़े के बाद दीनू ने अपनी पत्नी चंचल का गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया.
पिता के साथ मिलकर रचा षड्यंत्र
हत्या करने के बाद अपने अपराध को छिपाने के लिए पिता के साथ मिलकर षड़यंत्र रचा. एक एंबुलेंस बुलाई, फिर पत्नी के बीमार होने की कहानी बताते हुए रोता हुआ बाहर निकला और पत्नी को एंबुलेंस में रख कर अस्पताल ले जाने की बात कहकर निकला. जबकि वो पहले ही पत्नी की हत्या कर चुका था. वहीं 50 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव जिला मुरैना के कैमाराकलां पहुंचा गया. किसी भी रिश्तेदार को ना बताते हुए पत्नी के शव को जला दिया और अगले दिन अस्थियां और राख को चंबल नदी में फेंककर ग्वालियर लौट आया.
हत्या करने के बाद खुद लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
ग्वालियर पहुंच थाटीपुर थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं पत्नी के गुमशुदा होने की जानकारी, उसने चंचल के मायके वालों को भी दी थी. चंचल के मायके वाले घर आए और इस संबंध में बात की तो दीनू ने कुछ अटपटे जवाब दिए. जिस पर उन्हें संदेह हो गया. जिसके बाद मायके वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पति को राउंड अप कर उससे पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पति दीनू और ससुर जरदान सिंह को हिरासत में लेकर एंबुलेंस को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क| GT vs RR IPL Match Result: सुदर्शन और कृष्णा के आगे राजस्थान की बोलती बंद, … – भारत संपर्क| पंजाब में NEP 2020 का विरोध तेज, शिक्षकों और छात्रों ने लगाया ये आरोप| विशेष लेख : कभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …