खूनी ट्रक ने मॉर्निंग वॉक पर निकले मां- बेटे को रौंदा, मौके…- भारत संपर्क

अच्छी सेहत बनाने के उद्देश्य से मां बेटा मॉर्निंग वॉक पर निकले थे , उन्हें क्या पता था कि उनके पास तो बस कुछ घड़ी की जिंदगी ही बची है। बिलासपुर में तेज रफ्तार हाईवा ने मां बेटे को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । इसके बाद गुस्साये लोगों ने चक्का जाम कर दिया। पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। गतौरा में रहने वाली 35 वर्षीय गायत्री बंजारे शनिवार सुबह अपने 7 साल के बेटे परेश बंजारे के साथ हर दिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी । सुबह करीब 6:00 बजे दोनों अंबेडकर चौक तरफ टहलने गए थे। इसी दौरान मरघट के पास राखड़ भरकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के ड्राइवर ने मां बेटे को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। इधर ट्रक को छोड़कर ड्राइवर भाग खड़ा हुआ, जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया ।

जानकारी होने पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। पुलिस को भी शव उठाने नहीं दिया। मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद करीब 5 घंटे पश्चात चक्का जाम खत्म हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि यहां से एनटीपीसी के राखड़ डैम से राख भर कर दिन भर भारी वाहन गुजरते हैं, जिनकी गति पर कोई नियंत्रण नहीं । स्थानीय लोगों ने दो दिन पहले ही इस समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। इधर चक्का जाम की वजह से दोनों और वाहनों की कतार लग गई इसलिए पुलिस अब चक्का जाम करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की तैयारी कर रही है।
error: Content is protected !!