अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाकर फंस गई KKR? नहीं बनती प्लेइंग XI में जगह! – भारत संपर्क

0
अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाकर फंस गई KKR? नहीं बनती प्लेइंग XI में जगह! – भारत संपर्क

KKR के कप्तान रहाणे (Photo: PTI)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को IPL 2025 का कप्तान तो बना दिया. लेकिन, इस फैसले के बाद उनकी हालत ऐसी हो गई है कि ना निगलते बन रहा है और ना उगलते. KKR के सामने ये सिचुएशन प्लेइंग इलेवन के चलते पैदा हुई है. दरअसल, रहाणे को कप्तानी सौंपे जाने के बाद टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. सवाल ये कि रहाणे खेलेंगे तो कहां? KKR की प्लेइंग इलेवन में रहाणे की पोजिशन को आकाश चोपड़ा ने बड़ी गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि बतौर बल्लेबाज, कप्तान, रहाणे को में जगह बनाने को लेकर जूझना पड़ सकता है.
नरेन और डिकॉक से ओपन कराएगा KKR- रिपोर्ट
आनंद बाजार पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक KKR का ओपनिंग स्लॉट लगभग तय है. ऐसी खबर है कि मैनेजमेंट सुनील नरेन और क्विंटन डि कॉक से पारी की शुरुआत कराने के मूड में है. आकाश चोपड़ा का भी ऐसा ही सोचना है. बल्कि, उन्होंने नंबर 3 की बैटिंग पोजिशन को लेकर भी कहा कि वो वेंकटेश अय्यर के लिए आदर्श जगह है. अब ऐसे में सवाल है कि रहाणे फिर खेलेंगे कहां?
कप्तान रहाणे के लिए कहां बनेगी जगह?
चूंकि रहाणे टीम के कप्तान बनाए गए हैं तो टीम में उनकी जगह तो बनानी ही पड़ेगी. तो क्या KKR का मैनेजमेंट अपने ओपनिंग कॉम्बिनेशन में या नंबर 3 की पोजिशन में बदलाव करेगा. आकाश चोपड़ा के मुताबिक KKR के सामने एक विकल्प ये है कि वो सुनील नरेन की जगह रहाणे कोडिकॉक के साथ ओपनिंग पर भेज सकती है. इससे टीम को राइट-लेफ्ट की ओपनिंग जोड़ी मिल सकेगी. वहीं दूसरा विकल्प ये होगा कि वो वेंकटेश अय्यर की जगह नंबर 3 पर रहाणे को खिलाए.
ये भी पढ़ें

रहाणे के लिए नंबर 4 पर खेलने का विकल्प भी खुला
वैसे पहले दोनों विकल्पों के अलावा भी एक विकल्प है और वो ये कि हो सकता है कि प्लेइंग इलेवन में रहाणे नंबर 4 पर खेलते दिखें. साफ है कि KKR के सामने रहाणे की पोजिशन को लेकर सिरदर्दी खूब है. लेकिन, उस सिरदर्दी को दूर भी उसे ही करना है. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि रहाणे को KKR किस नंबर पर उतारने का फैसला करती है.
KKR की संभावित प्लेइंग XI
सुनील नरेन, क्विटंन डि कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे ( कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेन्सर जॉनसन, एनरिक नॉर्खिया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से डामन कुमार साहू ने खोला खुद का कंप्यूटर सेंटर – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘कौन हो?’ जब अपनी ही फिल्म के मुहूर्त पर जॉन अब्राहम को रोका गया, बाइक से आने की… – भारत संपर्क| IPL 2025: ‘दोस्त बने दुश्मन’… पुरानी टीमों के खिलाफ उतरेंगे ये 4 स्टार – भारत संपर्क| घर पर इन नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनाएं मेहंदी, गहरा आयेगा रंग| ‘अमेरिका को कौन चला रहा’, पाकिस्तान में बिरयानी खाते दिखे ‘Elon Musk’, हमशक्ल का…