KKR vs PBKS: बारिश ने रोका मैच, तो स्टेडियम में बजा ऐसा गाना, फैंस में बढ़ … – भारत संपर्क

0
KKR vs PBKS: बारिश ने रोका मैच, तो स्टेडियम में बजा ऐसा गाना, फैंस में बढ़ … – भारत संपर्क

स्टेडियम में बजा ऐसा गाना कि फैंस में बढ़ गया जोश. (फोटो- PTI/Pankaj Nangia/Getty Images)
आईपीएल 2025 के 44वें मैच में एक मजेदार घटना देखने को मिली. कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच इस मुकाबले के दौरान बारिश के चलते खेल में खलल देखने को मिला, जिसके चलते मुकाबला रोकना भी पड़ा. हालांकि, तभी मैदान पर एक ऐसा गाना बजाया गया, जिसने स्टेंड में बैठे फैंस का जोश बढ़ा दिया. आमतौर पर बारिश के चलते फैंस के चहरों पर मायूसी देखने को मिलती है. लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में डीजे ने पूरे माहौल को ही बदलकर रख दिया.
स्टेडियम में बजा ऐसा गाना कि फैंस में बढ़ गया जोश
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के पहले ओवर के बाद ही बारिश का खलल देखने को मिला. तेज हवा के साथ बारिश के चलते अंपायर ने खेल रोकने का फैसला किया. खराब मौसम को देखते हुए कवर्स को मैदान पर लाया गया. तभी ईडन गार्डन्स स्टेडियम में डीजे ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना बजा दिया. इस गाने के बजते ही फैंस में जोश बढ़ गया और वह इस बारिश का लुफ्त उठाते हुए नजर आए.
पंजाब किंग्स की तूफानी बल्लेबाजी
बारिश के चलते खेल रुकने से पहले पंजाब किंग्स इस ओर से तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली. पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. इस दौरान प्रभसिमरन सिंह ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों पर 83 रन बनाए. वहीं, प्रियांश आर्या ने 35 गेंदों पर 69 रनों का योगदान दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी भी हुई. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 25 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया.
दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस पारी में वैभव अरोड़ा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 34 रन खर्च किए और 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. लेकिन चेतन सकारिया और हर्षित राणा काफी महेंगे साबित हुए. दिग्गज गेंदबाज सुनील नरेन भी इस मैच में सफलता हासिल नहीं कर सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘पाकिस्तान को कोई नहीं मिटा सकता…’ पहलगाम हमले के बाद पाक क्रिकेटर की भार… – भारत संपर्क| ‘मैं फिल्म तभी करूंगा जब…’ अक्षय-सलमान की वजह से ‘बॉलीवुड के बाजीगर’ बने… – भारत संपर्क| गर्मी में घुटने और कोहनी हो जाते हैं काले, पिगमेंटेशन हटाने के लिए ये हैक्स…| पहाड़ पर चलती गाड़ी से नीचे गिर गई महिला, हादसे का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल| मैनेजमेंट, रिसर्च और AI… IIM कोझिकोड ने शुरू किया नया UG प्रोग्राम, जानें पूरी…