KKR vs RCB: बारिश हुई तो कोलकाता-बेंगलुरु मैच कैसे होगा पूरा? जानिए IPL 202… – भारत संपर्क

IPL 2025 के पहले ही मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.Image Credit source: PTI
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबलों का आनंद लेने का मौका मिलेगा. हर साल की तरह इस बार भी कुछ खास नियम लागू किए गए हैं, जिनका पालन सभी टीमों और खिलाड़ियों को करना होगा. बीसीसीआई ने इन नियमों का ऐलान भी कर दिया है, जिसमें लार के इस्तेमाल पर बैन हटाने से लेकर दूसरी पारी में दो गेंदों के इस्तेमाल जैसे नए नियम हैं. मगर कुछ नियम ऐसे भी हैं, जो हर साल की तरह इस बार भी बरकरार हैं और इनमें सबसे महत्वपूर्ण है मैचों की समयसीमा और अतिरिक्त समय से जुड़ा नियम.
शनिवार 22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होगी और सीजन के पहले ही मैच में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. ये मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. मगर इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. कोलकाता में शुक्रवार को भी बारिश हुई और शनिवार को भी इसका अनुमान है, जिससे मैच में खलल पड़ने की आशंका है.
क्या है अतिरिक्त समय का नियम?
अब हर साल ही आईपीएल के कुछ मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ते हैं और इस साल भी ऐसा होने की पूरी आशंका है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि बीसीसीआई ने इसके लिए क्या नियम बनाए हैं आईपीएल के नियमों के अनुसार, लीग स्टेज के मैचों में एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाता है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मैच किसी भी तरह की रुकावट या देरी की स्थिति में भी पूरा हो सके.
कट- ऑफ टाइमः टी20 क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, किसी भी मैच का नतीजा हासिल करने के लिए कम से कम 5-5 ओवर का खेल होना जरूरी है. ऐसे में अगर आईपीएल में किसी कारण से लीग स्टेज के मैच में देरी होती है, तो 5 ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 10:56 बजे निर्धारित किया गया है. इसका मतलब यह है कि खेल का इस वक्त तक शुरू होना जरूरी है.
अतिरिक्त समयः आईपीएल में शाम के मैचों का समय 7.30 बजे से है और तय अवधि के हिसाब से ये 11 बजे तक खत्म होना चाहिए. मगर बारिश की स्थिति में मैच को हर हाल में पूरा करने के लिए रात 12:06 बजे तक पूरा करना होगा. अगर मैच निर्धारित समय में पूरा नहीं होता है, तो अंपायर और मैच रेफरी द्वारा उचित निर्णय लिया जाएगा.
DLS से तय होगा लक्ष्य या मैच का नतीजा
अगर बारिश, खराब रोशनी या किसी अन्य कारण से मैच में देरी होती है, तो ओवरों की संख्या को घटाया जाता. मगर किसी भी स्थिति में ये संख्या 5 ओवर प्रति पारी से कम नहीं हो सकती. ओवर घटने की स्थिति में डकवर्थ-लुईस नियम (DLS) का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, अतिरिक्त समय का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मैच पूरा किया जा सके और दर्शकों को पूरे रोमांच का अनुभव मिले.