चाकू लहराते बदमाश पकड़ाया, अवैध शराब के खिलाफ भी पुलिस की…- भारत संपर्क

0
चाकू लहराते बदमाश पकड़ाया, अवैध शराब के खिलाफ भी पुलिस की…- भारत संपर्क

नगर निगम और पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पुलिस गतिविधियां भी तेज हो गई है ।सरकंडा पुलिस ने थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाश के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बहतराई रोड प्रगति टावर के पास कोई बदमाश चाकू लेकर विवाद कर रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अटल आवास निवासी विजय बैरागी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया।

उधर पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है। सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि शनि मंदिर चिल्हाटी के पास एक महिला अवैध रूप से देसी शराब बेच रही है , तुरंत मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दुर्गा धनुहार के पास से 7 लीटर महुआ शराब बरामद किया जिसकी कीमत ₹700 है।
कोनी पुलिस ने भी खोली पारा घुटकू निवासी बंदे कुमार लोनिया के ठिकाने से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया, जिसकी कीमत ₹2000 है। इन आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

सीपत पुलिस की कार्यवाही

सीपत पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा । इस मामले में महिला समेत दो आरोपी पकड़े गए हैं। सूचना के बाद पुलिस ने ग्राम मढई भाठापारा और कुली धनवार मोहल्ला में दबिश दी, जहां अलग-अलग ठिकाने पर शराब मिली। ग्राम मढ़ई भाटापारा में आरोपी यशवंत सोनझरी के पास से 60 लीटर कच्ची हुआ शराब मिली तो वही ग्राम कुली धनवार मोहल्ला में बुधवारा धनुवार के कब्जे से 13 लीटर कच्ची शराब मिली। कुल 73 लीटर कच्ची शराब की कीमत 14, 600 रु है। इस मामले में पुलिस ने यशवंत सोमझरी और बुधवारा धनुवार के खिलाफ कार्रवाई की है।

बेलगहना पुलिस की कार्यवाही

बेलगहना चौकी पुलिस ने भी आमागोहन खोंगसरा निवासी दीपक कुमार यादव के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब जप्त किया। सूचना के बाद पुलिस ने गांव में छापा मारते हुए आरोपी के कब्जे से शराब जप्त कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।


Post Views: 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:- थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक रामसाय पैंकरा की बिजली…- भारत संपर्क| पाकिस्तान: चकवाल में दर्दनाक हादसा, खाई में बस गिरने से 9 लोगों की मौत, 30 घायल – भारत संपर्क| 5 इंसानों को बनाया था शिकार… आखिरकार पीलीभीत में पकड़ी गई आदमखोर बाघिन, प… – भारत संपर्क| बिहार में SIR के फाइनल आंकड़े जारी, टोटल 7.24 करोड़ मतदाता, 65 लाख नाम हटाए…| Bank Holidays: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए…- भारत संपर्क