बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का कट-ऑफ कितना जाएगा? जानें यहां

0
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का कट-ऑफ कितना जाएगा? जानें यहां
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का कट-ऑफ कितना जाएगा? जानें यहां

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024Image Credit source: Getty Images

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए लिखित परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन इसके साथ ही अभ्यर्थी ये भी सोच-विचार रहे हैं कि आखिर चयन के लिए कट-ऑफ कितना जाएगा. दरअसल, बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए हुई परीक्षा के जरिए कुल 21,391 रिक्त पदों को भरा जाएगा. कट-ऑफ मार्क्स कैटेगरी वाइज जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार इससे संबंधित डिटेल्स बिहार पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों का चयन अगस्त में हुई लिखित परीक्षा में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. कट-ऑफ मार्क्स उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त उच्चतम और निम्नतम अंकों के आधार पर निर्धारित किए जाएंगे. कट-ऑफ को पूरा करने के अलावा उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता अंक भी प्राप्त करने होंगे, जो सभी उम्मीदवारों के पास होने के लिए जरूरी न्यूनतम अंक हैं.

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की गई थी और उम्मीदवारों को पास होने के लिए कम से कम 30 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे. हालांकि परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं थी और ये उम्मीदवारों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए कितना होगा कट-ऑफ मार्क्स?

बिहार पुलिस कांस्टेबल की पिछली परीक्षाओं के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि सामान्य कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 72-75 के बीच रह सकता है, जबकि ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 69-70 के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 70-73 के बीच रहने का अनुमान है और एससी उम्मीदवारों के लिए यह 58-60 के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि एसटी उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 52-55 के बीच हो सकता है.

महिला अभ्यर्थियों के लिए कितना होगा कट-ऑफ मार्क्स?

सामान्य कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ मार्क्स 45-50 के बीच हो सकते हैं, जबकि ओबीसी उम्मीदवारों के लिए यह 37-42 के बीच होने की उम्मीद है. वहीं, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 41-45 के बीच हो सकता है और एससी कैटेगरी की महिलाओं के लिए यह 31-36 के बीच हो सकता है, जबकि एसटी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 29-33 के बीच रहने की संभावना है.

हालांकि आधिकारिक कट-ऑफ तो बिहार पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी करने के बाद ही पता चलेगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद| केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क| अजगर के शिकंजे में आया जंगल का राजा, दबोचा ऐसा कि शेर की हालत हुई पतली…देखें VIDEO| शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन… 1 साल में CM मोहन यादव ने खींच दी विका… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह… – भारत संपर्क न्यूज़ …