जानिए आईटीआई के प्रवेश, आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के…- भारत संपर्क



जिले के विभिन्न शासकीय आईटीआई में प्रवेश हेतु आवेदन 16 अगस्त तक
बिलासपुर, 13 अगस्त 2025/जिला नोडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी, बिलासपुर अंतर्गत आदर्श आईटीआई कोनी, महिला आईटीआई कोनी, कोटा, नेवरा, सिरगिट्टी, तखतपुर, बिल्हा, पचपेड़ी मस्तुरी एवं खम्हरिया के शासकीय औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिए 16 अगस्त 2025 तक आवेदन किये जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट cgiti.admissions.nic.in एवं संस्था कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद के लिए आवेदन 26 अगस्त तक
बिलासपुर, 13 अगस्त 2025/एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा अंतर्गत बेलतरा के आंगनबाडी केंद्र क्रमांक 3 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए 26 अगस्त 2025 तक आवेदन मंगाये गये है। इच्छुक आवेदिका कार्यालयीन समय में कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा में बंद लिफाफे में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन कर सकती है। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय सरकण्डा के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।
प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन 20 अगस्त तक
प्रयास आवासीय विद्यालय बालक एवं बालिका कक्षा 11 वीं वाणिज्य एवं कला संकाय में 64 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय कक्षा 11वीं गणित संकाय में 21 सीटे रिक्त हैं। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना आवेदन 20 अगस्त शाम 5 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विभाग में पंजीकृत डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है। प्राप्त आवेदन के उपरांत पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन 22 अगस्त को किया जाएगा। प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा की तिथि 24 अगस्त को सवेरे 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक निर्धारित की गई है। जिसके लिए पुराना हाईकोर्ट के सामने स्थित डेल्टा पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रवेश पत्र 23 अगस्त को जारी किये जायेंगे एवं 26 अगस्त को परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी।
परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रयास आवासीय विद्यालय बालक-बालिका बिलासपुर में चयन हेतु प्रदेश के साथ ही प्रदेश के संपूर्ण अनुसूचित क्षेत्र में स्थित शासकीय एवं अशासकीय शालाओं से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण हो तथा अन्य पिछड़ा वर्ग प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय बिलासपुर हेतु सम्पूर्ण प्रदेश के किसी भी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण विधार्थी होना चाहिए। आवेदन का प्रारूप एवं अधिक जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं जिले की वेबसाईट www.bilaspur.gov.in से प्राप्त किये जा सकते है।
Post Views: 1