आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क

0
आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क

आवेश खान ने राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से छीनी जीत .Image Credit source: PTI
राजस्थान रायल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 36वां मैच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में LSG ने दो रन से जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज आवेश खान जिन्होंने आखिरी ओवरों में यशस्वी जायसवाल समेत 3 बल्लेबाजों को आउट किया. राजस्थान रॉयल्स को पारी के आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर जीत के लिए 9 रन चाहिए थे लेकिन आवेश खान की घातक गेंदबाजी के आगे राजस्थान की टीम नतमस्तक हो गई और करीबी मुकाबला हार गई. राजस्थान रॉयल्स की 8 मैचों में यह छठी हार थी और वह प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. लखनऊ की टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ चौथे स्थान पर है.
आखिरी ओवर में आवेश ने किया कमाल
राजस्थान की पारी के 20वें ओवर में आवेश खान ने कमाल की गेंदबाजी की. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 6 गेंदों पर 9 रन चाहिए थे. क्रीज पर ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर मौजूद थे. 20वें ओवर की पहली गेंद आवेश खान ने यार्कर फेंकी और जुरेल ने उस पर एक रन लिया. दूसरी गेंद पर हेटमायर ने डीप पॉइंट पर शॉट मारकर एक रन लिया. इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने मिस फील्ड की, जिससे दोनों बल्लेबाजों ने दूसरा रन भी और चुरा लिया.
ये भी पढ़ें

अब 4 गेंदों पर जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी. तीसरी गेंद पर आवेश खान ने हेटमायर को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच करवा दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शुभम दुबे चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना सके. पांचवी गेंद पर डेविड मिलर ने उनका कैच छोड़ दिया, जिससे उन्होंने दो रन लिए. आखिरी गेंद पर राजस्थान को जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी. टीम को शुभम दुबे से चमत्कार की उम्मीद थी, लेकिन आवेश खान ने आखिरी गेंद पर केवल एक रन दिया और मैच लखनऊ की झोली में लाकर डाल दिया. आवेश खान ने 4 ओवर में 37 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

Heart-racing, nerve-wracking, and simply unforgettable! 🤯#LSG defy the odds and seal a 2-run victory over #RR after the most dramatic final moments 💪
Scorecard ▶️ | #RRvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/l0XsCGGuPg
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
18वें ओवर में पलटी बाजी
18वें ओवर में आवेश खान ने पहले शानदार बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल को क्लीन बोल्ड कर लखनऊ को मैच में वापसी कराई. यशस्वी ने 52 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर तेजी से रन बना रहे कप्तान रियान पराग को एलबीडब्ल्यू आउट कर लखनऊ की जीत की उम्मीद को बढ़ा दिया. रियान पराग ने 26 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी. इस मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने अपना IPL डेब्यू किया. वह आईपीएल इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं. अपने डेब्यू में उन्होंने 20 गेंद में 34 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरकार कांग्रेस की मुहिम ने लाया रंग , फर्जी…- भारत संपर्क| फोन में तुरंत बंद करें ये सेटिंग, वरना पर्सनल बातें भी सुन लेगा फोन – भारत संपर्क| *breaking news:- धोखाधड़ी के आठ साल से फ़रार आरोपी बैंक मैनेजर को ढूंढ लाई…- भारत संपर्क| TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क