करोड़ों नहीं बल्कि अरबों तक पहुंचा इन फिल्मों का बजट, जानें दुनिया की 5 सबसे… – भारत संपर्क

0
करोड़ों नहीं बल्कि अरबों तक पहुंचा इन फिल्मों का बजट, जानें दुनिया की 5 सबसे… – भारत संपर्क
करोड़ों नहीं बल्कि अरबों तक पहुंचा इन फिल्मों का बजट, जानें दुनिया की 5 सबसे महंगी हॉरर पिक्चर

दुनिया की सबसे महंगी हॉरर फिल्में

फिल्मों के जॉनर में ज्यादातर लोगों को हॉरर फिल्में काफी पसंद आती हैं, हालांकि अभी भी बॉलीवुड की हॉरर फिल्में हॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर देने में नाकामयाब रही है. हॉरर फिल्मों के लिए लोग हॉलीवुड की फिल्में ज्यादा प्रीफर करते हैं, क्योंकि उनके इफेक्ट और उनकी साउंड क्वालिटी बहुत कमाल की होती है. हालांकि, हॉरर फिल्में बनाने में खर्च भी काफी ज्यादा होता है. फिल्मों को खास बनाने के लिए और उसके कैरेक्टर को ज्यादा डरावना दिखाने के लिए वीएफएक्स और एनीमेशन का इस्तेमाल किया जाता है.

हॉरर फिल्में बनाने के लिए कहानी और एक्टिंग के साथ ही साथ अच्छे एनीमेशन, हाई क्वालिटी साउंड ये सभी जरूरी एलिमेंट हैं. इन सभी को बेहतर बनाने के लिए काफी खर्च भी होता है. लोगों के हिसाब से हॉरर फिल्में ज्यादातर एक ही लोकेशन पर शूट की जाती है, जिसकी वजह से उसमें खर्च कम आता होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं. आइए कुछ ऐसी हॉरर फिल्मों के बारे में जानते हैं, जो कि काफी महंगे बजट पर बनाई गई हैं.

वर्ल्ड वॉर Z

महंगी हॉरर फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहला नाम ‘वर्ल्ड वॉर Z’ (World War Z) है, जो कि साल 2013 में रिलीज हुई थी. ये जॉम्बी पर बनाई गई फिल्म थी, जिसके बजट की बात करें, तो सैकनिल्क के मुताबिक, ये फिल्म 190 मिलियन डॉलर यानी 16,46 करोड़ रुपए में बनी थी. हालांकि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई भी की थी.

ये भी पढ़ें

World War Z Most Expensive Horror Film

वैन हेल्सिंग

इसके बाद नंबर आता है, साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘वैन हेल्सिंग’ (Van Helsing) की, जो कि एक्शन हॉरर फिल्म थी. इस फिल्म की कहानी से ज्यादा खास इसमें इस्तेमाल हुए वीएफएक्स और इफेक्ट्स थे. सैकनिल्क के मुताबिक, ये फिल्म 13,86 करोड़ रुपए के बजट पर बनाई गई थी. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी नोट छापे थे.

Van Helsing Most Expensive Horror Film

वोल्फमैन

साल 2010 में सिनेमाघरों में फिल्म ‘वोल्फमैन’ (Wolfman) ने दस्तक दी थी, ये फिल्म काफी महंगे बजट पर बनी थी, हालांकि मेकर्स को इसका आइडिया नहीं था. फिल्म को बनाते वक्त मेकर्स को लगा था कि ये फिल्म ज्यादा से ज्यादा 100 मिलियन डॉलर के अंदर बन जाएगी, लेकिन इसे बनाने में 150 मिलियन डॉलर यानी 1300 करोड़ रुपए लग गए थे. इस हॉरर फैंटेसी फिल्म को जॉनस्टन ने बनाया था.

The Wolfman Most Expensive Horror Film

आई एम लीजेंड

‘आई एम लीजेंड’ (I am legend) साल 2010 की फिल्म है, जो कि वायरस से पूरी दुनिया को खत्म करने और फिर उसे बचाने पर बेस्ड है. इस फिल्म की कहानी साइंटिस्ट रॉबर्ट नेविल के इर्द-गिर्द की है, जो कि सभी को वायरस से बचाता है. ये फिल्म 1300 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी.

I Am Legend Most Expensive Horror Film

प्रोमेथियस

एलियन की खोज में बनी फिल्म ‘प्रोमेथियस’ (Prometheus) साल 2012 में रिलीज हुई थी. ये काफी डरावनी फिल्म है, जो कि एलियन फिल्म का सीक्वल पार्ट है. फिल्म को बनाने में तकरीबन 11,26 करोड़ रुपए का खर्च आया था. इस फिल्म ने रिलीज के बाद से शानदार कमाई की थी.

Prometheus Most Expensive Horror Film

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिखर धवन फिर इस खूबसूरत लड़की के साथ आए नजर, क्या कर रहे हैं डेट? – भारत संपर्क| *भाजपा ने जारी की पर्यवेक्षको की सूची: नगरपालिका परिषद में उपाध्यक्ष का…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनावों में बड़ा विवाद, सराफा…- भारत संपर्क| किसी ने 23, तो किसी ने 26 किलो… वो एक्टर्स, जिन्होंने फिल्म के लिए वजन घटाकर… – भारत संपर्क| REET 2025: कब है राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, एग्जाम हॉल में क्या ले जा सकते…