बिहार में 2857 पदों पर होगी डायरेक्ट प्रिंसिपलों की भर्ती, जान लें क्या है…

0
बिहार में 2857 पदों पर होगी डायरेक्ट प्रिंसिपलों की भर्ती, जान लें क्या है…
बिहार में 2857 पदों पर होगी डायरेक्ट प्रिंसिपलों की भर्ती, जान लें क्या है प्रोसेस

बीपीएससी आयोजित करेगा प्रिंसिपल भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)ने बिहार सरकारी, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट हाईस्कूल और प्लस टू स्कूलों में प्रिंसिपलों के 2857 पदों पर सीधी भर्ती निकालने की घोषणा की गई है. यह भर्ती राज्य सरकार के अंतर्गत पूरी होगी और और बीपीएससी इन पदों के लिए परीक्षा आयोजित कराएगी. इन पदों पर नियुक्ति के बाद राज्य में शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे.

बिहार राज्य को 2857 प्रिंसिपल के पद मिले हैं जो विभिन्न स्कूलों में कार्यरत होंगे. इन पदों की स्वीकृति के बाद BPSC लिखित परीक्षा के जरिए इन पदों पर कैंडिडेट्स को सिलेक्ट करेगी. इन पदों का आवंटन संबंधित प्रमंडलों में किया जाएगा. इस भर्ती के बाद राज्य सरकार को हर साल इन प्रिंसिपलों की सैलरी पर सवा दो अरब रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन करना होगा. विभाग ने इस भर्ती से जुड़ी नियमावली भी तैयार की है. जिसके तहत राज्य के माध्यमिक स्कूलों और उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रिंसिपलों की नियुक्ति की जाएगी.

बिहार में वर्तमान में 1468 स्कूलों में प्रिंसिपल के पद रिक्त हैं. इसके अलावा राज्य के 71 राजकीय स्कूलों में भी प्रिंसिपल के पद खाली हैं. विभाग ने निर्देश दिया है कि इन रिक्त पदों को भरने के लिए पूर्व से बने हुए पदों को फिर से आवंटित किया जाए. 21 नियमावली के तहत 1539 नए पदों को बनाने की आवश्यकता भी जताई गई है.

इसके साथ ही राज्य में 434 प्रिंसिपल और 930 सहायक शिक्षक वर्तमान में कार्यरत हैं. इनमें से 930 शिक्षकों में 48 ने भविष्य में प्रमोशन न लेने का शपथ पत्र दिया है जबकि 884 शिक्षकों द्वारा भविष्य में प्रमोशन का दावा किया जा सकता है.

कैसी होगी सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल होगी. परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की अनुशंसा शिक्षा विभाग को की जाएगी. जो संबंधित प्रमंडल के आरडीडीई को भेजेंगे. विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रिंसिपलों का संवर्ग प्रमंडलस्तरीय होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ससुराल में पहली नवरात्रि के लिए बेस्ट रहेंगे सोनारिका भदौरिया के ये साड़ी लुक| प्रधानमंत्री मोदी की आगमन की तैयारी पर भाजपा की बैठक — भारत संपर्क| ‘एक नंबर की बकवास…’ पाकिस्तानी एक्टर ने की ‘Adolescence’ की तारीफ तो लोगों ने… – भारत संपर्क| डॉ. अलका यादव ने कोरवा जनजाति पर प्रस्तुत किया शोध…- भारत संपर्क| कृषक उत्पादक संगठनों को बढ़ावा देने तीन दिवसीय मेला सह प्रदर्शनी 26 मार्च से – भारत संपर्क न्यूज़ …