Skin Care: चेहरे पर दही लगाने से क्या होता है? यहां जानें

0
Skin Care: चेहरे पर दही लगाने से क्या होता है? यहां जानें
Skin Care: चेहरे पर दही लगाने से क्या होता है? यहां जानें

स्किन केयरImage Credit source: Yuliya Taba/E+/Getty Images

स्किन केयर के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खे अपने हैं जैसे चेहरे पर गुलाब जल, शहद, बेसन जैसी चीजों का उपयोग करते हैं. इसी में दही भी शामिल है. कई लोग इसका उपयोग भी स्किन और हेयर केयर के लिए करते हैं. कुछ लोग दही बेसन, शहद दही और दही टमाटर का फेस पैक बनाकर लगाते हैं, जिससे स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने में मदद मिल सकती है.

दही में कैल्शियम, विटामिन बी12, प्रोटीन और प्रोबायोटिक्स जैसे कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. ये सेहत के लिए साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद माना जाती है. यहां इसे चेहरे पर लगाने के कुछ फायदे हैं, तो वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में

दही लगाने के फायदे

स्किन को करे एक्सफोलिएट

दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को निकालने में मददगार साबित हो सकता है. दही स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करने और निखार लाने में मददगार हो सकती है.

झुर्रियों को करे कम

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट स्किन से फाइन लाइंस और झाइयों को कम करने में मदद कर सकते हैं. इससे स्किन में कोलेजन को बढ़ाने में मदद मिलती है, साथ ही दही में विटामिन बी12 पाया जाता है जिसके कारण स्किन में निखार आ सकता है. दही में ठंडक देने वाले गुण होते हैं, ऐसे में ये सनबर्न की स्थिति से बचाव करने में मदद कर सकता है और स्किन को ठंडक प्रदान कर सकता है.

दही लगाने के नुकसान

एलर्जी की समस्या

सेंसिटिव स्किन या फिर कुछ लोगों को दही से एलर्जी हो सकती है, जिससे स्किन पर रैशेज या जलन हो सकती है. यदि किसी को दही से कोई एलर्जी होती है, तो इसका उपयोग नहीं करना चाहिए.

जलन या रेडनेस होना

दही को आम तौर पर थोड़ा एसिडिक माना जाता है. ऐसे में इसे स्किन पर लगाने से जलन, खुजली और रेडनेस जैसी समस्या हो सकती है, खासकर जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है उन्होंने इसका उपयोग करने से परहेज करना चाहिए. इसके अलावा दही और नींबू लगाने से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है, क्योंकि दोनों का नेचरएसिडिक होता है.

अगर आप दही पहली बार स्किन पर लगा रहे हैं तो इससे पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए, खासकर सेंसिटिव स्किन वालों को. इसके अलावा आप दही में बेसन या नींबू कौन-सी चीज मिलाकर उपयोग करते हैं, इसका असर पर स्किन पर पड़ता है. इसलिए ऐसी चीजों का उपयोग न करें जिससे आपको एलर्जी है या जो नेचर में ज्यादा एसिडिक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Eid Ul Fitr 2025 wishes : रहमतों की सौगात लाई ईद… अपनों को इन कोट्स के जरिए…| दुल्हन ने मामा के लिए बीच मंडप में की लड़ाई, पंडित जी को सीधा कह दी ये बात| *अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का सम्मेलन नीमगांव में हुआ संपन्न,धर्मांतरण…- भारत संपर्क| IPL 2025: इस नियम को तोड़ने वाले बने दूसरे कप्तान बने रियान पराग, राजस्थान … – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …