नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी के ब्राइडल लुक में क्या-क्या है खास, जानिए आप भी
नीरज चोपड़ा की वाइफ के ब्राइडल लुक में क्या-क्या है खासImage Credit source: Neeraj Chopra
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं. एथलीट ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी रविवार को शेयर की. नीरज की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल थे. वहीं, नीरज चोपड़ा की पत्नी की बात करें तो उनका नाम हिमानी है.
वहीं, सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए नीरज ने कैप्शन में लिखा, “अपने परिवार के साथ जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एकसाथ लाया. प्यार से बंधे, हमेशा खुश.” फिलहाल, फैंस के साथ कई सेलिब्रिटीज भी नीरज और हिमानी को ढेर सारी शुभकामानाएं दे रहे हैं, लेकिन साथ में नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी के ब्राइडल लुक की भी काफी चर्चा हो रही है.
खूबसूरत है हिमानी का ब्राइडल लुक
नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी ने अपने खास दिन पर पेस्टल कलर के ऑउटफिट्स कैरी किये, जिसमें वो दोनों ही एलिगेंट लग रहे है. हिमानी ने कलरफुल सितारों और हैवी एम्ब्रोइडरी वाले गुलाबी लहंगे को बहुत ही ग्रेसफुली स्टाइल किया है. उनके लहंगे पर फूलों की बेल वाला डिजाइन भी बना हुआ है, जोकि उनके लहंगे को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है. फूलों की इन बेलों को मोटिफ्स से सजाया गया है.
लहंगे में की गई एम्ब्रोइडरी और शानदार डिजाइंस की वजह से उनका लहंगा खूबसूरत लगने के साथ हैवी भी दिख रहा है. उन्होंने लहंगे के साथ मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज को पेयर किया है. लहंगे के साथ हिमानी ने पिंक कलर का नेट का दुपट्टा कैरी किया है, जोकि उनके लहंगे और ब्लाउज को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है. दुपट्टे में बूटियों का वर्क किया गया है और इसमें बॉर्डर को चौड़ा रखा गया है. यही नहीं, दुपट्टे के बॉर्डर पर हैवी वर्क किया गया है.
हिमानी ने गुलाबी लहंगे के साथ मैचिंग चूड़ा पेयर किया है, जिसमें सुनहरे और लाल कलर के कंगन भी मौजूद हैं. इसके साथ उन्होंने कांच की हरी चूड़ियां भी पेयर की हैं. उन्होंने अपने लुक को कुंदन और स्टोन वाले हैवी नेकलेस के साथ पूरा किया है. हिमानी पर बड़ी सी नथ जच रही है. साथ में उन्होंने मांगटीका भी पेयर किया है. वहीं, हिमानी ने अपने खास दिन पर बहुत ही सटल मेकअप ऑप्ट किया है, जोकि उनके लुक के साथ काफी अच्छा लग रहा है.
ब्राइड्स के बीच फेमस है पेस्टल कलर
हिमानी पहली ऐसी ब्राइड नहीं हैं, जिन्होंने अपनी शादी पर पेस्टल कलर का लहंगा स्टाइल किया है. इससे पहले अनुष्का शर्मा, मीरा राजपूत, राकुलप्रीत सिंह, नेहा धूपिया, नेहा कक्कर और रुबीना दिलैक जैसी सेलिब्रिटीज भी अपने खास दिन पर पेस्टल कलर के लहंगे को बहुत ही ग्रेसफुली कैरी कर चुकी हैं. पिछले कुछ समय से ब्राइड्स ने ट्रेडिशनल रेड कलर को छोड़कर पेस्टल कलर के लहंगों को ज्यादा तवज्जो दी है. अगर आपकी शादी भी जल्द होने वाली है और आपको अब तक अपने लिए कोई लहंगा पसंद नहीं आया है तो आप इन सेलेब्स के लुक्स को एक बार जरूर देखिये और अपने लिए एक खास लुक रीक्रिएट करिए.