JNU ने दो M.Sc. कोर्स में दाखिला के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया, जानें कब है…

0
JNU ने दो M.Sc. कोर्स में दाखिला के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया, जानें कब है…
JNU ने दो M.Sc. कोर्स में दाखिला के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया, जानें कब है लास्ट डेट?

ऑनलाइन आवेदन 26 जून तक रात 11:50 बजे तक

बायोटेक्नोलॉजी और कंप्यूटेशनल साइंसेज में पोस्ट डिग्री करने का मौका तलाश रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है.ऐसे छात्रों के लिए जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) शानदार मौका लेकर आया है. जेएनयू ने अकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए M.Sc. बायोटेक्नोलॉजी और M.Sc. कंप्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंसेज प्रोग्राम्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके तहत इन दिनों दोनों ही M.Sc. काेर्स में दाखिला के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 26 जून निर्धारित की गई है. आइए जानते हैं कि कैसे आवेदन किया जा सकता है. दाखिला का पूरा प्रोसेस क्या है.

GAT-B 2025 के आधार पर होगा दाखिला

जेएनयू ने M.Sc. बायोटेक्नोलॉजी और M.Sc. कंप्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंसेज प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाने से पहले आपको इन दोनों कोर्सेस में दाखिला का गणित बताते हैं. असल में जेएनयू इन दोनों ही कोर्सेस में दाखिला GAT-B 2025 के स्कोर के आधार पर देता है. हालांकि दाखिला के लिए जेएनयू में आवेदन करना जरूरी होता है.

7 जुलाई को आएगी पहली सूची

जेएनयू ने M.Sc. बायोटेक्नोलॉजी और M.Sc. कंप्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंसेज प्रोग्राम्स में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. आवेदन 26 जून रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है. आवेदन के बाद फॉर्म करेक्शन 27 और 28 जून को संभव है.

पहली मेरिट लिस्ट 7 जुलाई को जारी होगी. पहली मेरिट लिस्ट में चुने गए स्टूडेंट्स को 7 से 9 जुलाई तक सीट ब्लॉक और फीस जमा करनी होगी. वहींदूसरी मेरिट लिस्ट 15 जुलाई तक जमा करनी होगी.तीसरी लिस्ट 23 से 25 जुलाई तक ब्लॉक करनी होगी. सभी स्टूडेंट्स के डॉक्युमेंट्स की जांच 30 जुलाई को की जाएगी.इसके बाद भी अगर सीटें खाली रहती हैं तो आखिरी लिस्ट 6 अगस्त को जारी की जाएगी. इसके अंतर्गत 6 से 8 अगस्त तक सीट ली जा सकेगी. 11 अगस्त को डॉक्युमेंट्स की जांच होने के बाद 14 अगस्त तक एडमिशन होंगे.

कितनी है फीस

जेएनयू की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार M.Sc. बायोटेक्नोलॉजी और M.Sc. कंप्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंसेज प्रोग्राम्स में दाखिला के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपये आवेदन फीस जमा करानी होगी. वहीं मेरिट लिस्ट आने पर सीट ब्लॉक करने पर सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के लिए 1100 रुपये चुकाने होंगे. तो वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के छात्रों के लिए ये फीस 500 रुपये निर्धारित है.

देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है JNU

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) भारत का एक जाना-माना और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है, जो पढ़ाई और रिसर्च के लिए दुनिया भर में मशहूर है. जेएनयू को नैक (NAAC) ने 4 में से 3.91 ग्रेड पॉइंट दिया है, जो इसे देश के टॉप यूनिवर्सिटीज़ में शामिल करता है. भारत सरकार के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की ओर से जेएनयू को 2016 में तीसरा और 2017 में दूसरा स्थान मिल चुका है. 2017 में राष्ट्रपति ने इसे देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय घोषित किया था.

ये भी पढ़ें-Microsoft में छंटनी! AI का बढ़ता दखल, कम्प्यूटर साइंस से बीटेक भारतीयों के करियर पर कितना खतरा..?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क