जानिए रामनवमी शोभायात्रा को लेकर बिलासपुर में कहां-कहां किया…- भारत संपर्क


रामनवमी पर्व और हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर दिनांक 06 अप्रैल 2025 को शहर के विभिन्न स्थानों से भव्य शोभायात्रा एवं झांकियां निकाली जाएंगी। इसमें व्यंकटेश मंदिर (सिम्स तिराहा), डीपी कॉलेज, शांतिनगर, सत्यम चौक सहित अन्य स्थानों से यात्रा प्रारंभ होगी।
पर्व के दौरान शहर में भीड़भाड़ और आवागमन को सुगम बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के आदेशानुसार, जिला यातायात पुलिस ने कई प्रमुख मार्गों पर यातायात डायवर्जन लागू किया है।
डायवर्जन प्वाइंट इस प्रकार हैं:
- रिवर व्यू रोड (सिम्स के पीछे, नीम पेड़ चौक)
- देवकीनंदन चौक
- कोतवाली चौक
- वाल्मीकि चौक
- खपरगंज चौक
- ज्वाली पुल चौक
- गांधी चौक
- जगमल चौक
- दयालबंद चौक
- शिव टॉकीज चौक
- पुराना बस स्टैंड
- सीएमडी चौक
- अग्रसेन चौक
- सत्यम चौक
- अंबेडकर चौक
- ईदगाह चौक
- राघवेंद्र राव तिराहा
- मंगला चौक
- नर्मदा नगर चौक
- सेफर्ड स्कूल तिराहा
- मिनोचा कॉलोनी चौक
जिला यातायात पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे पर्व के दौरान जारी डायवर्जन मार्ग का पालन करते हुए यातायात नियमों का अनुपालन करें और अपने गंतव्य तक सुरक्षित एवं सुगम रूप से पहुंचें।
Post Views: 8