नाबालिक लड़कीयों को कोरबा पुलिस ने किया बरामद- भारत संपर्क

0

नाबालिक लड़कीयों को कोरबा पुलिस ने किया बरामद

कोरबा। पुलिस ने तीन नाबालिक लड़कियों को बरामद किया है, जिसमें से दो दिगर राज्य से बरामद किए गए हैं। एक नाबालिक लड़की को उड़ीसा से एवं दूसरे दूसरी को उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया है। प्रार्थियों के द्वारा रिर्पोट दर्ज कराया कि उनकी नाबालिक लड़कीयों को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा कर ले गया है कि। रिपोर्ट पर थाना दर्री के एक में अपराध क्रमांक 117/2024, एवं दूसरे में अपराध क्रमांक 143/2024 तथा थाना हरदीबाजार में अपराध क्रमांक 157/2024 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश व अति. पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के कुशल मार्ग निर्देशन में पुलिस के द्वारा पता तलाश किया जा रहा था। दर्री पुलिस के द्वारा एक को उड़िसा जाकर अपहृत बालिका को बरामद किया गया एवं दूसरे को पुलिस के द्वारा रेलवे पुलिस की मदद से उत्तर प्रदेश जाकर अपहृत बालिका को बरामद किया गया है एवं हरदीबाजार पुलिस के द्वारा अपहृत बालिका को कोरबा से बरामद किया गया। तीनों नाबालिक बालिकाओं को पुलिस ने सकुशल परिजनों को सौंपा गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कुएं में डूबने से हुई मौत के तीन साल बाद मिला मुआवजा “मुख्यमंत्री कैंप…- भारत संपर्क| ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्… – भारत संपर्क| बिहार: ऑर्केस्ट्रावालों की खैर नहीं! किया ये काम तो लग जाएगा ताला, होगी…| प्रदेश में युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक…- भारत संपर्क| परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क