अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता में कोरबा पश्चिम की टीम बनी…- भारत संपर्क
अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता में कोरबा पश्चिम की टीम बनी विजेता
कोरबा । राजनांदगांव स्थित इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कोरबा पश्चिम विरुद्ध राजनांदगांव के बीच खेला गया, जिसमें कोरबा पश्चिम ने राजनांदगांव क्षेत्र की टीम को 6-0 से हराकर प्रतियोगिता का विजयी खिताब जीता । कप्तान अनिल कुमार मिंज के नेतृत्व में खेलते हुए कोरबा पश्चिम की टीम की ओर से फाइनल मुकाबले में सुशांत कटकवार ने 4 शानदार मैदानी गोल दागे। पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने का खिताब अमन किशोर एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब लव कौशिक को प्राप्त हुआ। श्रेष्ठ गोलकीपर गुडविन लकड़ा(कोरबा पश्चिम) को चुना गया। क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद राजनांदगांव के तत्वावधान में 21 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता कोरबा पश्चिम की टीम को शील्ड एवं उपविजेता रही राजनांदगांव की टीम को फर्स्ट रनर अप शील्ड प्रदान किया गया। विजेता टीम के मैनेजर शरद ओंकार प्रसाद एवं क्रीड़ा सचिव सतीश बरदिया की अगुवाई में टीम के सभी खिलाड़ियों ने कार्यपालक निदेशक(उत्पा.) संजय शर्मा को विजयी शील्ड सौंपा । इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली विद्युत कंपनीज हॉकी प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाड़ियों की जानकारी प्राप्त की। ह.ता.वि.गृह,कोरबा पश्चिम की टीम में चयनित 11 खिलाड़ियों में लव कौशिक, अनिल कुमार मिंज, क्रिस्टपाल कुजूर, अमित एक्का, दीपक छत्रवाणी, अमन किशोर, सुशांत कटकवार, सहदेव दास, प्रवेश बखला, सुब्वीर शर्मा एवं गुडविन लकड़ा शामिल हैं।