कोरबा जल्द दौड़ेगी 40 बसें ई सिटी बसें, प्रदूषण से निजात के…- भारत संपर्क

0



कोरबा जल्द दौड़ेगी 40 बसें ई सिटी बसें, प्रदूषण से निजात के साथ सार्वजनिक यात्री परिवहन को मिलेगा बढ़ावा

 

कोरबा। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ई बस योजना के तहत कोरबा को भी 40 ई बस मिलने जा रही है। निगम प्रशासन की मानें तो जल्द यह बस कोरबा पहुंच सकती हैं।
कोरबा देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल है। ठंड के मौसम में यहां का एक्यूआई लेवल 300 तक भी दर्ज किया जा चुका है। ऐसे में प्रदूषण से हांफते कोरबा में प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में ई बस योजना काफी कारगर साबित होगी। राज्य में प्रदूषण कम करने और सार्वजनिक यात्री परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में यह काफी महत्वपूर्ण कदम है। राज्य के चार बड़े शहरों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और कोरबा में ई-बस सेवा शुरू होगी। कोरबा में सर्वमंगल कोरबा थीम के तहत विभिन्न काम हो रहे हैं। जिसके तहत शहर के चहुंमुखी विकास की योजना बनाई जा रही है।पीएम ई बस योजना के तहत कोरबा जिले को 40 ई बसों की स्वीकृति मिली है।जल्द ही इसकी आपूर्ति होगी। कोरबा जैसे प्रदूषित शहर के लिए यह कदम नागरिकों को पर्यावरण के अनुकूल, सस्ता और विश्वसनीय यात्री परिवहन सुविधा प्रदान करेगा, जिससे सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर सूडा और जिला स्तर पर शहरी लोक सेवा सोसायटी को नोडल एजेंसी के रूप में दायित्व सौंपा जाएगा।
कोरबा जिले और शहर में कई रूट ऐसे हैं, जहां सार्वजनिक यात्री सुविधाओं की आवश्यकता है. कोरोनाकाल के बाद सिटी बसों का भी नियमित तौर पर संचालन नहीं किया जा रहा है। उपनगरीय क्षेत्र कुसमुंडा, गेवरा, बांकीमोंगरा, दर्री और रजगामार से बड़े पैमाने में लोग शहर आते हैं. फिर चाहे वह रोजमर्रा के कामकाजी लोग हो या फिर नौकरी पेशा युवा और कॉलेज जाने वाले छात्र सभी सार्वजनिक यात्री परिवहन की लचर व्यवस्था से जूझते हैं। शाम को 6 बजे के बाद शहर से उपनगरीय क्षेत्र की ओर जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन की सुविधा एक तरह से ठप हो जाती है। ऑटो और इस तरह के निजी वाहनों को महंगा किराया देना पड़ता है। रेलवे स्टेशन से भी अपने गंतव्य तक जाने के लिए पर्याप्त वाहनों के सुविधा नहीं मिल पाती। ऐसे में ई बस शुरू होती हैं, तो लोगों को राहत मिलेगी।

Loading






Previous articleमालगाड़ी मिला शव, मचा हड़कंप, दीपका में रहता था मृतक, जांच में जुटी पुलिस
Next articleइस साल हरा सोना संग्राहकों को करेगा मालामाल, तेंदूपत्ता से इस बार दोगुनी होगी आमदनी

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘पाकिस्तान को कोई नहीं मिटा सकता…’ पहलगाम हमले के बाद पाक क्रिकेटर की भार… – भारत संपर्क| ‘मैं फिल्म तभी करूंगा जब…’ अक्षय-सलमान की वजह से ‘बॉलीवुड के बाजीगर’ बने… – भारत संपर्क| गर्मी में घुटने और कोहनी हो जाते हैं काले, पिगमेंटेशन हटाने के लिए ये हैक्स…| पहाड़ पर चलती गाड़ी से नीचे गिर गई महिला, हादसे का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल| मैनेजमेंट, रिसर्च और AI… IIM कोझिकोड ने शुरू किया नया UG प्रोग्राम, जानें पूरी…