कोरबा की माही सावरिया बनी मिस यूनिवर्स- भारत संपर्क

0

कोरबा की माही सावरिया बनी मिस यूनिवर्स

कोरबा। कोरबा नगर की माही सावरिया ने एक बार फिर जिले और राज्य का नाम रौशन किया है। उसने इस बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। माही ने कई राज्यों के प्रतिभागियों को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया है। प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के होटल रेडिशन ग्रुप इन मेपल न्यू दिल्ली में 28 मई को हुआ था। आयोजक वर्षा पाण्डेय की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई।देश भर से प्रतिभागी शामिल होने पहुंचे थे जिनमें 40 से अधिक प्रतिभागी मॉडल शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के कोरबा, राजनांदगांव, जगदलपुर के अलावा दिल्ली, जयपुर, राजस्थान, पंजाब, नोएडा, नेपाल, मुंबई, जबलपुर आदि स्थानों से भी मॉडल प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे थे। सभी ने बेहतर प्रदर्शन किया। इनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन पर माही सावरिया को मिस यूनिवर्स का खिताब मिला और मिस्टर यूनिवर्स का खिताब राजनांदगांव के प्रतिभागी ने जीता। प्रतियोगिता मिस, मिसेज, मिस्टर और किड्स कैटेगरी में आयोजित हुई थी। इससे पहले गोवा में आयोजित हुए मिस्टर-मिस-मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 ब्यूटी प्रजेंट कांटेस्ट में भी 22 वर्षीय माही सांवरिया ने अपना जलवा बिखेरा था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क| महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव