वर्ल्ड कराते फेडरेशन के लिए कोरबा की स्नेहा का हुआ चयन- भारत संपर्क

0

वर्ल्ड कराते फेडरेशन के लिए कोरबा की स्नेहा का हुआ चयन

कोरबा।कराते खिलाड़ी स्नेहा बंजारे का चयन वर्ल्ड कराते फेडरेशन (डलबूकेएफ) के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) फुज़ैरह के जायेद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 16 से 25 फ़रवरी तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता का आयोजन इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त संस्था वर्ल्ड कराते फेडरेशन के तत्वाधान में किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ के एक मात्र खिलाड़ी स्नेहा बंजारे का चयन सीनियर वर्ग 68 किग्रा में हुआ है। इस पर श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने खुशी व्यक्त किया है। बंजारे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में एमपीएड अंतिम वर्ष की छात्रा है। हाल ही में विश्वविद्यालय की ओर से खेलते हुए स्नेहा ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में रजत पदक प्राप्त कर कराते में छत्तीसगढ़ को पहला मेडल दिलाया था। वर्ष 2023 में हुए एशियन कराते प्रतियोगिता के सिलेक्शन में छत्तीसगढ़ से पहली महिला खिलाड़ी स्नेहा रही है। इससे पहले भी स्नेहा ने 2008 में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में पहला रजत पदक प्राप्त किया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुबह खाली पेट पिएं ये देसी ड्रिंक्स, वजन होगा तेजी से कम – भारत संपर्क न्यूज़ …| Karanveer Mehra: पहलगाम हमले पर ‘कविता’ विवाद के बाद करणवीर मेहरा को देनी पड़ी… – भारत संपर्क| मैं बेखौफ हूं…14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक ठोकने के बाद … – भारत संपर्क| मार्निंग या नाइट स्किन केयर, त्वचा के लिए कौन सा तरीका है बेस्ट| इंटरनेट स्लो? कॉल ड्रॉप? फेक नंबर से धोखा नहीं, अब सीधे सही जगह शिकायत करें – भारत संपर्क न्यूज़ …