भगवा आतंकवाद जैसे शब्द गढ़ने के लिए कोटा विधायक अटल…- भारत संपर्क

0
भगवा आतंकवाद जैसे शब्द गढ़ने के लिए कोटा विधायक अटल…- भारत संपर्क

भगवा आतंकवाद जैसे बयान देने के बाद कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव बुरी तरह विवादों में घिर गए हैं। हिंदू संगठनों में उनके बयान को लेकर खासी नाराजगी है। उन पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने का भी आरोप लग रहा है। इधर हिंदुओं पर की गई टिप्पणी के बाद भड़के हिंदू संगठनों ने उनका पुतला दहन कर दिया। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा भगवा आतंकवाद कहने और हिंदू विरोधी बयान के बाद उनका पुतला दहन किया गया है।

रतनपुर क्षेत्र के बंगला भाटा में सरकारी जमीन पर मिशनरी के पैसे से चर्च का निर्माण कर उसके गुपचुप उद्घाटन की तैयारी थी। इसकी जानकारी होने पर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया, लिहाजा उद्घाटन कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। अगले ही दिन अटल श्रीवास्तव ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए भगवा आतंकवाद कहकर हिंदू संगठनों के खिलाफ जहर उगला। साथ ही उन्होंने लगभग धमकाते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव करने और स्थिति अनियंत्रित हो जाने की बात कही। भगवाधारी गुंडा बयान से हिंदूवादी संगठन आक्रोशित है। पहले ही धर्मांतरण के आरोप से घिरे अटल श्रीवास्तव द्वारा भगवा आतंकवाद कहे जाने से नाराज हिंदू संगठनों ने उनका पुतला फूंका।

अटल श्रीवास्तव ने विरोध कर रहे लोगों को बाहरी बताया था। अब इन लोगों ने सवाल किया है कि खुद अटल श्रीवास्तव बिलासपुर से जाकर कोटा में चुनाव लड़ते हैं। इधर विधायक सुशांत शुक्ला ने भी अटल को चुनौती देते हुए कहा कि धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी, जिसे शक हो वह आजमा ले। उन्होंने प्रशासन को धमकाने पर भी नाराजगी जताई। अटल श्रीवास्तव पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने का भी आरोप लग रहा है। फिलहाल अपने भगवा आतंकवाद बयान पर अटल श्रीवास्तव बुरी तरह घिर चुके हैं । एक समुदाय को खुश करने के प्रयास में उन्होंने आफत मोल ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय श्री गोपाल व्यास के अंतिम दर्शन में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| प्रमुख सचिव गृह को अवमानना नोटिस, HC ने कहा- आदेश न मानने पर क्यों न हो कार… – भारत संपर्क| फिर धमकी मिली तो तेवर में आए पप्पू यादव, कहा- बता नेपाल में कहां है तू,…| ढोल बजवाए, उठक-बैठक लगवाई और कसमें-वादे तक खिलवाए… अपराधियों का ऐसा ‘रोड … – भारत संपर्क| *छठ पूजा पर्व पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने कई जगहों…- भारत संपर्क