कोटक ने बीमा पॉलिसी होल्डर्स को दिया 1007 करोड़ का बोनस,…- भारत संपर्क

0
कोटक ने बीमा पॉलिसी होल्डर्स को दिया 1007 करोड़ का बोनस,…- भारत संपर्क
कोटक ने बीमा पॉलिसी होल्डर्स को दिया 1007 करोड़ का बोनस, इतने लोगों को हुआ फायदा

बीमा पॉलिसी होल्डर्स को मिला एक्स्ट्रा बोनस Image Credit source: Unsplash

देश की प्रमुख बीमा कंपनियों में से एक कोटक लाइफ इंश्योरेंस ने अपने ग्राहकों को बड़ा फायदा पहुंचाया है. कंपनी ने उससे बीमा पॉलिसी खरीदने वाले पॉलिसी होल्डर्स के बीच 1007 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा बोनस बांटने का ऐलान किया है. उसके इस कदम का फायदा लाखों ग्राहकों को होने वाला है.

कोटक लाइफ इंश्योरेंस ये बोनस अपने 7 लाख से ज्यादा उन पॉलिसीहोल्डर्स के बीच बांटने जा रही है, जिसने उसकी पार्टिसिपेटिंग बीमा पॉलिसी खरीदी हुई है. ये लगातार 23वां साल है जब कोटक लाइफ इंश्योरेंस अपने ग्राहकों के बीच इस तरह का बोनस बांटा है.

कंपनी ने दिया 20% ज्यादा बोनस

कोटक लाइफ ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1007 करोड़ रुपए के बोनस का ऐलान किया है. ये 2022-23 के बोनस के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है. बीमा कंपनियां आपके इंश्योरेंस के पैसे को अलग-अलग जगह निवेश करके उससे कमाई करती हैं और उसे फिर बोनस के तौर पर देती हैं.

ये भी पढ़ें

बीमा पॉलिसी भी दो तरह की होती हैं, जिसमें एक होती है पार्टिसिपेटिंग और एक होती है नॉन-पार्टिसिपेटिंग. नॉन-पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी अधिकतर एंडाउनमेंट प्लान होती है, जिसमें आपको कंपनी एक फिक्स बोनस देती हैं. जबकि पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी में कंपनी आपको बोनस के तौर पर अपने लाभ का एक हिस्सा या कहें डिविडेंड भी देती हैं. ये प्लान अधिकतर यूनिट लिंक्ड होते हैं.

कोटक लाइफ से कुछ दिन पहले ही एचडीएफसी लाइफ ने 22.23 लाख पार्टसिपेटिंग पॉलिसी होल्डर्स को 3,722 करोड़ रुपए का बोनस बांटा था. जबकि इससे पहले बजाज आलियांज 11.66 लाख पॉलिसी होल्डर्स को 1,383 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा बोनस दे चुकी है.

ऐसे मिलता है बोनस का फायदा

कई बार बीमा कंपनियां इस एक्स्ट्रा बोनस का फायदा अलग-अलग तरह से ग्राहक को देती हैं. या तो इस बोनस को पॉलिसी होल्डर के सम एश्योर्ड में जोड़ दिया जाता है, या ये उसके टर्मिनल बोनस का हिस्सा बन जाता है, जो ग्राहकों को या तो पॉलिसी के मैच्योर होने पर या मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी को मिलने वाली रकम का हिस्सा होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्पदंश से बचने किया गया जागरूक- भारत संपर्क| गौतम गंभीर के तलवे नहीं चाटने चाहिए…सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की जीत के… – भारत संपर्क| सशस्त्र सैन्य समारोह : भारतीय सेना की ताकत, जवानों का शौर्य हमें रोमांच के साथ गौरवान्वित करता… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: छिंदवाड़ा का ऐसा गांव, जहां नवरात्रि में मां दुर्गा की नहीं, रावण की पू… – भारत संपर्क| UP: गोंडा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 2 की मौत; 3 की हालत गंभीर – भारत संपर्क