Kuhl Inspira Pi Fan Review: BLDC टेक्नोलॉजी कम बिजली के खर्च में देगी चकाचक हवा,… – भारत संपर्क


पेडिस्टल फैन
Kuhl Inspira Pi Fan Review: कूल फैन ने हाल ही में उन जगह के लिए पेडस्टल फैन लॉन्च किया है, जहां सीलिंग और वॉल फैन नहीं लगाए जा सकते. कूल का ये लेटेस्ट फैन BLDC टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिस वजह से इस फैन को यूज करने पर पुराने जमाने के पेडस्टल फैन के मुकाबले कम बिजली खर्च होती है.
कूल का ये Inspira Pi Fan फैन हमारे पास रिव्यू के लिए आया है, जिसको 20 दिन यूज करने के बाद हम आपके लिए डिटेल रिव्यू लेकर आए हैं. इस रिव्यू में हम आपको बताएंगे कि Inspira Pi Fan फैन किन मायनों में अलग है और इसको यूज करने पर क्या वाकई बिजली की बचत होती है. साथ ही Inspira Pi Fan में आपको कौन-कौन से बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं.
ये भी पढ़ें
Kuhl Inspira Pi करता है बहुत कम आवाज
ज्यादातर पेडस्टल फैन यूज करने पर ज्यादा आवाज करते हैं, जबकि Kuhl Inspira Pi फैन को हमने यूज किया तो इसको चलाने पर ना कि बराबर आवाज आती है. इस फैन में BLDC टेक्नोलॉजी दी है, जो इस फैन को कम मेंटेनेंस पर यूज करने की परमिशन देती है. इसके साथ ही ये फैन फैन की स्पीड की डिजिटली जानकारी देता है. इसके लिए इस फैन के साथ एक स्क्रीन आती है.
Kuhl Inspira Pi देता है सभी जगह हवा
कूल का ये पेडिस्टल फैन स्विंग फंक्शन के साथ आता है, जिससे इस फैन से आप चारों ओर हवा का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही इस फैन में 28 वॉट की दमदार मोटर दी है, जो कम बिजली की खपत पर आपको बेहतरीन हवा देती है. इस फैन में ज्यादा हवा देने के लिए बेहतरीन ब्लेड दिए गए हैं.
इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना है Kuhl Inspira Pi फैन
आमतौर पर पेडस्टल फैन में 2 या 4 ब्लेड दिए जाते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार है जब Kuhl Inspira Pi फैन में 5 एयरोडायनामिक ब्लेड दिए गए हैं. जो इस फैन को हवा फेंकने के लिए ज्यादा बेहतर बनाते हैं. इसके साथ ही इस फैन को कंट्रोल करने के लिए रिमोट भी दिया गया है, जिससे आप इसकी स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हैं.
Kuhl Inspira Pi फैन पर हमारा फैसला
अगर आपके घर या ऑफिस में सीलिंग और वॉल फैन लगाने की जगह नहीं है तो आपको 4399 रुपए में आने वाला ये पेडस्टल फैन खरीद लेना चाहिए. इस फैन को आप घर में भी यूज कर सकते हैं, जैसे कभी आप घर की छत पर बैठना चाहते हैं या फिर घर के बाहर दरवाजे पर बैठना चाहते हैं तो इसे आराम से उठा कर वहां चालू कर सकते हैं. Kuhl Inspira Pi फैन को रिटेल स्टोर, ई-कॉमर्स साइट और कंपनी की ऑफिशियल साइट से आसानी से खरीद सकते हैं.