Kuhl फैन के आगे गर्मी होगी रफूचक्कर, बिजली बिल भी होगा आधा | heat will vanish in… – भारत संपर्क

0
Kuhl फैन के आगे गर्मी होगी रफूचक्कर, बिजली बिल भी होगा आधा | heat will vanish in… – भारत संपर्क

यह अपने स्टाइल की झलक पेश करने का समय है. अब आपके शानदार कमरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए कूल लक्सस सीरीज की नई रेंज के पंखे मार्केट में आ गए है. सीलिंग फैंस की दुनिया में उपभोक्ताओं को सुविधाजनक सोल्यूशंस ऑफर करने वाली स्टाइलिश बीएलडीसी पंखों की प्रमुख कंपनी कूल ने बेहद गर्व से कूल लक्सस पंखे मार्केट में लॉन्च करने की घोषणा की है.

यह पंखे बिजली की बचत करते हैं. घर को ठंडा रखने के लिए नए तरीके से बनाए गए इन सीलिंग फैंस में शानदार डिजाइन के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का संगम देखने को मिलता है. हाल में लॉन्च की गई लक्सस सीरीज के पंखे किसी भी आधुनिक तरीके से सजाए गए घर के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इन फैंस में काफी बारीकी से तरह-तरह के सजावटी स्टाइल और खूबसूरत रंगों को उभारा गया है.

कूल लक्सस सीरीज की खासयित

बिजली की कम खपत – यह पंखे केवल 38 वॉट की बिजली की खपत करते हैं. लक्सस पंखे 5 स्टार रेटेड अप्लायंसेज हैं. यह फैंस परफॉर्मेंस से कोई भी समझौता न करते हुए बिजली की आदर्श बिजली की खपत सुनिश्चित करते हैं.

ये भी पढ़ें

स्मार्ट कंट्रोल : मोबाइल डिवाइसेज और वॉयस असिस्टेंट्स जैसे एलेक्सा से इन पंखों को ऑपरेट किया जाता है. यह आधुनिक घरों की सजावट में पूरी तरह घुलमिल जाते हैं.

तरह तरह की लाइटिंग- यूजर्स की तरह-तरह की लाइटिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए इसमें नाइट लाइट और डाउन लाइट के ऑप्शन भी मिलते हैं.

बिना शोर के देता है जबरदस्त हवा – यह पंखा कमरे में बिना किसी शोर के चलता है और जबर्दस्त ढंग से हवा फेंककर कमरे को ठंडा कर देता है. पंखे को उलटी दिशा में चलाकर किसी भी मौसम के अनुकूल हवा हासिल की जी सकती है. इसकी कीमत 14,539 रुपये रखी गई है. कूल लक्सस फैंस वाइट फिनिश, कॉपर, टीक और ब्राउन आदि रंगों में मिलते है. इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और shop.kuhl.in से खरीदा जा सकता है. देश भर के रिटेल स्टोर पर भी यह पंखे मिलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ठंड की शादी में पहनें ऐसे कपड़े, मिलेगा रिच लुक, सर्दी भी नहीं लगेगी| Virat Kohli Birthday: वॉशरूम किसे देखकर विराट कोहली की बोलती बंद हो गई? – भारत संपर्क| एमपी-छत्तीसगढ़ साझे विकास को आगे बढ़ाने पर तत्पर… रायपुर में स्थापना दिवस… – भारत संपर्क| अचानक ट्रक धूं- धूं कर जलने लगा, आग में फंसे ट्रक चालक को…- भारत संपर्क| भाजपा सदस्यता की अभियान के बाद 16 नवंबर को किया जाएगा पार्टी…- भारत संपर्क