कुल्लू-मनाली जाकर हो चुके हैं बोर! तो इस बार घूमने जाएं हिमाचल का ये ऑफबीट…


करसोगImage Credit source: Insta/vny277
Himachal Offbeat Destination: हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है. यहां के खूबसूरत नजारे आपके मन को मोह लेंगे. हिमाचल का नाम लेते ही लोगों के दिमाग में धर्मशाला, कुल्लू-मनाली जैसी जगहों का नाम आता है. गर्मियों का मौसम आ गया है और इन जगहों पर काफी भीड़ लगी रहती है.
लेकिन अगर आप गर्मियों में हिमाचल की किसी ऑफबीट जगह पर घूमने जाना चाहते हैं तो यहां आपको एक शानदार जगह के बारे में बताते हैं. इस जगह का नाम है करसोग. यहां ऐसे प्राकृतिक नजारे हैं, जहां से आपका लौटने का मन नहीं करेगा. यहां आकर आप आजाद पंछी की तरह महसूस करेंगे.
बेहद खूबसूरत है करसोग
करसोग मंडी से 125 किलोमीटर की दूरी पर है. वहीं, शिमला से इसकी दूरी 100 किलोमीटर है. यहां की खास बात ये है कि इस जगह पर कोई भीड़भाड़ नहीं है. नेचर लवर्स के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
करसोग को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है. लेकिन यहां की आबादी ठीक-ठाक है. यहां कमरूनाग मंदिर और शिखरी देवी मंदिर है. रसोग में हरियाली ही हरियाली है जो यहाँ आने वाले लोगों का ध्यान खींचती है. करसोग घाटी में कामाक्षा देवी और महुनाग का मंदिर बेहद लोकप्रिय है. करसोग घाटी को रहस्य और मंदिरों की घाटी भी कहा जाता है.
पांडवों का मंदिर
करसोग घाटी में ममलेश्वर मंदिर भी है. कहा जाता है कि ये मंदिर पांडवों से ताल्लुक रखता है. माना जाता है कि इस जगह पर पांडवों ने अज्ञातवास का समय बिताया था. सबसे दिलचस्प बात ये है कि यहां 5 शिवलिंग हैं, जिसकी प्रतिष्ठा पांडवों ने करवाई थी. यहां एक ढोल भी है, जिसे भीम का बताया जाता है.
कमरू नाग ट्रेक
जो लोग एडवेंचर पसंद हैं, उनके लिए करसोग बेहद शानदार जगह है. यहां से 22 किलोमीटर की दूरी पर रोहांडा है, जहां से कमरू नाग ट्रेक है. यहां पहाड़ों के शानदार दृश्य और बर्फ की चादर को देखकर आपके मन को बेहद शांति मिलेगी. गर्मियों की वेकेशन्स में आप इस कम भीड़ वाली जगह पर जा सकते हैं.
कैसे पहुंचे करसोग
अगर आप दिल्ली से करसोग जाना चाहते हैं तो ट्रेन से कालका जी पहुंच सकते हैं. इसके आगे के लिए आपको बस या टैक्सी में जाना होगा. आप चाहें तो दिल्ली से मंडी जाएं और फिर वहां से बस ले सकते हैं.